12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नौ कंपनियों के 12 हजार करोड़ निवेश की तैयारी, राज्य सरकार करेगी करार

Heavy Investment in Jharkhand : एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा द इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के साथ एमओयू(मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) यानी करार पर राज्य सरकार और कंपनियों के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करेंगे. इसके अलावा सात कंपनियों अगृति स्टील, नर्सिंग इस्पात, गजानन फेरो, वनराज स्टील, सरलाल इंजीनियरिंग, ग्लोबस स्प्रिट्स और केजी स्प्रिट्स को निवेश के लिए एलओआई यानी लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए जाएंगे.

Hemant Soren Master Stroke : विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए नौ कंपनियों के साथ लगभग 12 हजार करोड़ निवेश के लिए करार की तैयारी कर रही है. इनमें एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा द इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के साथ एमओयू(मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) यानी करार पर राज्य सरकार और कंपनियों के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करेंगे. इसके अलावा सात कंपनियों अगृति स्टील, नर्सिंग इस्पात, गजानन फेरो, वनराज स्टील, सरलाल इंजीनियरिंग, ग्लोबस स्प्रिट्स और केजी स्प्रिट्स को निवेश के लिए एलओआई यानी लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में राज्य सरकार और कंपनियों के प्रतिनिधि करार के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके लिए उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से समय मांगा है. पहले इसके लिए 30 जुलाई की तारीख संभावित थी. परंतु विधानसभा सत्र के कारण इसमें तब्दीली की जा रही है. नई तारीख तय हो जाने पर भव्य समारोह में निवेश करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग ने नौ कंपनियों के निवेश करार दस्तावेजों को अंतिम रूप दे दिया है. अंतिम समय तक इस सूची में बदलाव संभव है.

Hemant Soren Master Stroke : एसएम स्टील और इंडियन स्टील जैसी कंपनियों ने भी फैलाई बांहें

झारखंड में निवेश के लिए एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा द इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियों ने भी निवेश के लिए बांहें फैलाई हैं. एसएम स्टील एंड पावर सरायकेला के नीमडीह में अपना संयंत्र स्थापित करेगा. इसी तरह इंडियन स्टील एंड वायर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड जमशेदपुर में निवेश करेगा.

Heavy Investment in Jharkhand : गजानन फेरो बढ़ाएगा उत्पादन

Hemant Soren Master Stroke
Gajanan-fero

गजानन फेरो का पहले से लौह-अयस्क से संबंधित उत्पादन का संयंत्र है. यह कंपनी यहां सरायकेला-खरसावां जिले के कदमबेड़ा में उत्पादन का संयंत्र लगाने जा रही है. इसमें होने वाले निवेश के लिए भी कंपनी के प्रतिनिधियों को झारखंड सरकार के अधिकारियों की ओर से एलओआई दिया जाएगा.

Also Read : प्रधानमंत्री रांची से करेंगे आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का शिलान्यास

नर्सिंग इस्पात लगाएगा डीआरआई पाइप का प्लांट 

नर्सिंग इस्पात कंपनी का झारखंड में पिग आयरन का प्लांट पहले से है. यह कंपनी सरायकेला-खरसावां जिले में डीआरआई पाइप उत्पादन का नया संयंत्र स्थापित करने जा रही है. एमओयू के लिए आयोजित होने वाले समारोह में इस कंपनी के साथ भी करार की तैय़ारी की जा रही है.

Also Read: केंद्रीय करों में 4720 करोड़ बढ़ गई झारखंड की हिस्सेदारी

केजी स्प्रिट्स लगाएगा इथेनॉल उत्पादन का संयंत्र

केजी स्प्रिट्स नामक कंपनी ने गोविंदपुर में इथेनॉल उत्पादन का संयंत्र लगाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के उद्योग विभाग को दिया है. इस कंपनी को राज्य सरकार की इथेनॉल नीति के तहत प्रोत्साहन और बाकी सुविधाएं दी जाएंगी. एमओयू के मौके पर इसी से संबंधित करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें