Loading election data...

Hizbullah attack on Israel: ईरान के बाद हिज्बुल्लाह के हमले से इजरायल में हाहाकार, आठ सैनिक हलाक

जानिए कहां हुआ हमला, इजरायली कैप्टन समेत कौन-कौन मरे

By Mukesh Balyogi | October 3, 2024 7:16 AM

Hizbullah attack on Israel: ईरान के मिसाइल हमले से भौंचक इजरायल अभी बदले की तैैयारी कर ही रहा था कि लेबनान में हिज्बुल्लाह गुरिल्लों ने उसे करारी चोट दी है. हिज्बुल्लाह के छापामार हमले में इजरायल के कैप्टन इतन इत्जाकओस्टर समेत आठ सैनिक मारे गए हैं. इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. लेबनान में इजरायली सैनिकों और हिज्बुल्लाह छापामारों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. हिज्बुल्लाह ने कई मोर्चों पर इजरायली सैनिकों के पीछे हटने का दावा किया है. इसके बाद भी हिज्बुल्लाह, हमास और ईरान के साथ सीधी लड़ाई में फंसे इजरायल ने अंतिम जीत का दावा किया है. 

Hizbullah attack on Israel: 18 साल बाद लेबनान की धरती पर हिज्बुल्लाह और इजरायल आमने-सामने 

लेबनान की धरती पर हिज्बुल्लाह और इजरायल 18 साल बाद आमने-सामने है. इससे पहले 2006 में दोनों का सामना हुआ था. उस वक्त इजरायल ने भी स्वीकार किया था कि बिना रणनीति के वह लेबनान में घुसा है. इजरायल हिज्बुल्लाह को बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाया. इस बार हिज्बुल्लाह सरगना नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायली सैनिकों का मनोबल ऊंचा है और हिज्बुल्लाह लड़ाकों का मनोबल गिरा हुआ है. इस कारण लेबनान में घुसने के बाद इजरायली सैनिकों को शुरूआती बढ़त भी मिलती दिखाई दी. कई जगह तो लेबनानी सैनिक मोर्चा छोड़कर भाग खड़े हुए. परंतु अब लग रहा है कि शुरूआती झटके के बाद हिज्बुल्लाह के गुरिल्ले एकजुट हो गए हैं. 

Hizbullah attack on Israel: ईरान को तबाह कर देने का एलान 

ईरान के मिसाइल हमले और हिज्बुल्लाह छापामारों के हमले में अपने आठ सैनिकों के मारे जाने और 27 सैनिको के घायल होने के बाद भी इजरायल की आक्रामकता में कमी नहीं आई है. इजरायल के सुप्रीमो बेंजामिन नेतान्याहू ने ईरान को तबाह कर देने का एलान किया है. नेतान्याहू ने बुधवार की देर शाम अपनी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ भी गोपनीय बैठक की. इसमें ईरान, हिज्बुल्लाह और हमास से एक साथ निपटने और निर्णायक जीत की रणनीति बनाई गई.  

ALSO READ: Islamic Regime Change In Lebanon: लेबनान में पलटेगी इस्लामी सरकार? किस धर्म की आएगी सत्ता?

Next Article

Exit mobile version