13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hul Diwas : जब जल-जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों की बंदूक के सामने तीर-धनुष लेकर खड़े हो गए आदिवासी

अंग्रेजों ने हूल के खिलाफ मार्शल लाॅ लागू किया था और आदिवासियों का नरसंहार किया था. इस आंदोलन में 60 हजार से अधिक आदिवासी और स्थानीय कामगार भी शामिल हुए थे, जो आदिवासी नहीं थे.

30 जून 1855 को संतालों ने अंग्रेजों को अपनी जमीन से हटाने के लिए उनके खिलाफ सशस्त्र आंदोलन किया था, जिसे संतालों का आंदोलन या हूल आंदोलन कहा जाता है. इस आंदोलन के प्रणेता सिदो-कान्हू दो भाई थे. हर वर्ष 30 जून को इस आंदोलन की याद ताजा की जाती और याद किया जाता है कि किस प्रकार आदिवासियों ने अपनी जल-जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों की बंदूक और गोली के सामने अपने तीर-धनुष लेकर खड़े हो गए थे और उन्हें शिकस्त भी दी थी. हूल का परिणाम यह हुआ था कि संताल परगना क्षेत्र में एसपीटी एक्ट लागू हुआ और आदिवासियों को लाभ यह मिला कि उनकी जमीन बिकने से बच गई. इस एक्ट के प्रभाव से आदिवासियों की जमीन बेची नहीं जा सकती है. 

अंग्रेजों ने हूल के नायक भाइयों सिदो-कान्हू को फांसी की सजा दी थी, जबकि चांद-भैरव के बारे में कहा जाता है कि उन्हें काला-पानी की सजा दी गई. इनकी दो बहन फूलो-झानो ने हूल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंग्रेजों से युद्ध किया. फूलो-झानो के बारे में यह कहा जाता है कि लड़ाई में ये भी शहीद हुईं, लेकिन इससे पहले उन्होंने 21 अंग्रेजों को भी मारा.

Hul Diwas : आदिवासियों के आंदोलन को इतिहास में जगह नहीं मिली

Sidho Kanhu
हूल आंदोलन के नायक सिदो-कान्हू

आदिवासियों के इस आंदोलन को इतिहास में उस तरह का स्थान नहीं मिला, जैसा कि मिलना चाहिए था. भारत के इतिहास में 1857 के विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन माना जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि हूल इससे पहले हुआ था और इसे ही पहला स्वतंत्रता आंदोलन माना जाना चाहिए. रांची के गोस्सनर काॅलेज की प्रोफेसर ईवा मार्ग्रेट हांसदा ने बताया कि आदिवासी स्थानीय महाजनों और जमींदारों की टैक्स वसूली से परेशान थे, जो एक तरह से अंग्रेजों के ही नुमाइंदे थे, आदिवासी इस बात की शिकायत करने कोलकाता के लाट साहब के पास जाना चाहते थे, जब उन्हें रोका गया तो अंग्रेजों का गुस्सा फूटा और आंदोलन हिंसक हो गया. सरकारी संपत्तियों का नुकसान भी इस आंदोलन में हुआ.

Hul Diwas : अंग्रेजों ने लागू किया था मार्शल लाॅ

अंग्रेजों ने इस युद्ध में मार्शल लाॅ लागू किया और आदिवासियों का एक तरह से नरसंहार हुआ. इस आंदोलन में 60 हजार से अधिक आदिवासी और स्थानीय कामगार भी शामिल हुए थे, जो आदिवासी नहीं थे. हूल में हजारों महिला और बच्चे भी शामिल हुए थे और यह अपने तरह का पहला जनाक्रोश था, जिससे अंग्रेजी शासत बौखला गए थे और इस बात का जिक्र उनके दस्तावेजों में होता है. 

Hul Diwas : इतिहास के पुनर्लेखन की जरूरत

सोशल एक्टिविस्ट वंदना टेटे का कहना है कि हूल को लेकर वर्तमान समाज में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसलिए जरूरी है कि इतिहास का पुनर्लेखन किया जाए और सही तरीके से बताया जाए कि उस वक्त हुआ क्या था. हूल के केंद्र भोगनाडीह में आदिवासियों का जो महाजुटान हुआ और उन्होंने जिस तरह आक्रोश दिखाया उसका जिक्र इतिहास में सही तरीके से नहीं किया गया. आज जरूरत इस बात की है कि इतिहास का पुनर्लेखन हो. 

Sidho Kanhu Hul
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का पहला विद्रोह हूल

आदिवासी समाज के संताल हूल को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का पहला विद्रोह माना जाता है, लेकिन आज भी इस आंदोलन के बारे में लोगों की जानकारी झारखंड से बाहर बहुत कम ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे पर आदिवासियों के आंदोलनों को पहचान दिलाने के लिए 15 नवंबर यानी बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने हूल दिवस के मौके पर संताल के वीरों को श्रद्धांजलि दी, जिसकी वजह से हूल दिवस को झारखंड के बाहर भी पहचान मिली. 

Hul Diwas : पर्यटन को बढ़ावा देकर भी संभव है नायकों का सम्मान

आदिवासी समाज के प्रबुद्ध लोग इतिहास के पुनर्लेखन की बात करते हैं, साथ ही यह जरूरी भी है कि अपने इस आंदोलन की जानकारी देने के लिए उन इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए ताकि जब पर्यटक उन ऐतिहासिक जगहों पर जाएं तो उन्हें हूल की सही जानकारी और इस लड़ाई के नायक-नायिकाओं के बारे में जानकारी मिले. अंग्रेजों के अत्याचार और उसके खिलाफ आक्रोश की जानकारी मिले, जिसका अभी सख्त अभाव दिखता है. 

भोगनाडीह साहिबगंज जिले में पड़ता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्मारकों और स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की काफी संभावना है. लेकिन प्रयास उस तरह से नहीं हुए हैं, जिस तरह से होने चाहिए थे. अगर यह संभव हुआ तो झारखंड को राजस्व का भी लाभ मिलेगा और नायकों को सम्मान भी मिलेगा. हूल के लिए जिस स्थान पर सभा हुई, जहां से सिदो-कान्हू को पकड़ा गया, जहां फांसी हुई ये सभी स्थल ऐतिहासिक महत्व के हैं और लोगों को आकर्षित भी करेंगे. जिस मार्ग से कोलकाता के लिए कूच हुआ, जहां नरसंहार हुआ सबकुछ. मार्टिलो टावर जिसके जिसके जरिए आदिवासियों का नरसंहार हुआ और जिसे अंग्रेजों ने एक रात में तैयार किया था.

Also Read : Explainer: ‘जय फिलिस्तीन’ कहने से असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता जाएगी या नहीं? क्या है नियम

Explainer : अविश्वास प्रस्ताव के वक्त स्पीकर के पास होता है निर्णायक वोट, जानें 18वीं लोकसभा में पद का महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें