19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India-Canada Conflict : जानें, क्यों लगते हैं कनाडा सरकार पर खालिस्तान समर्थक अलगगााववादियों के प्रति उदार दृष्टिकोण अपनाने के आरोप

कनाडा खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों की शरणस्थली है. यहां अनेक अलगाववादी संगठन व उग्रवादी सक्रिय हैं, जिन पर भारत में प्रतिबंध है. जानें, उन अलगाववादी संगठन और अलगाववादियों के बारे में जो कनाडा में सक्रिय हैं...

India-Canada Conflict : वर्षों से कनाडा की सरकारों ने, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल की क्यों न रही हों, भारतीय सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए खालिस्तान संबंधित गतिविधियों के प्रति उदार दृष्टिकोण अपनाया है. इसे कुछ उदाहरणों से समझा जा सकता है. वर्ष 1980 के दशक में, जब भारत में खालिस्तानी उग्रवाद चरम पर था, तब कनाडाई सरकार ने कनाडा के भीतर बढ़ती खालिस्तानी अलगाववादी गतिविधियों की उपेक्षा की. वर्ष 1982 में कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी तलविंदर सिंह परमार के प्रत्यर्पण के लिए भारत के बार-बार अनुरोध के बावजूद पियरे ट्रूडो की सरकार ने परमार के प्रत्यर्पण को खारिज कर दिया. इसके अतिरिक्त 23 जून, 1985 को एयर इंडिया के विमान कनिष्क को बम से उड़ाने के आरोपी सिख अलगाववादी समूह बब्बर खालसा के उग्रवादियों को कनाडा से देश लाने में भी भारत विफल रहा, क्योंकि कनाडा सरकार इस मामले को लेकर उदासीन बनी रही. इतना नहीं नहीं, बाद के सरकारों ने भी खालिस्तान के मुद्दे पर अलगाववादियों को समर्थन व संरक्षण देना जारी रखा. वर्ष 2015 में जस्टिन ट्रूडो की सरकार बनने के बाद से वोट बैंक के कारण राजनीतिक दलों ने सिख तुष्टिकरण की नीति को अपनाया. इसी वर्ष 19 जून को कनाडा की संसद ने नामित खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की पहली बरसी पर एक मिनट का मौन रखा. यहां राजनीतिक दलों के बीच स्पष्ट सहमति दिखी.

इन्हें भी जानें : India-Canada Relation : जानें क्यों और कैसे खराब होते चले गये भारत-कनाडा के आपसी संबंध

इन्हें भी जानें : India-Canada Conflict : भारत-कनाडा विवाद का व्यापार और निवेश पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना

इन अलगाववादियों को मिली हुई है शरण

जिस खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद गहरा गया है, वह अकेला अलगाववादी नहीं था जिसे कनाडा ने शरण दे रखी थी, यहां आज भी कई खालिस्तानी अलगाववादियों को शरण मिली हुई है. जिनके नाम हैं- लखबीर सिंह संधू ‘लंडा’, अर्शदीप सिंह गिल ‘अर्श दल्ला’, पर्वकर सिंह दुलाइ, गुरपतवंत सिंह पन्नू, गुरजीत सिंह चीमा, गुरप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह पन्नू, मलकीत सिंह उर्फ फौजी आदि.

कनाडा में सक्रिय कुछ सिख अलगाववादी संगठन

  1. बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ)
  2. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आइएसवायएफ)
  3. खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ)
  4. सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)
  5. दल खालसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें