‘भारत आयरलैंड में बना रहा है उपनिवेश’-इस सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हंगामा, ट्रोल हुआ यूजर

India and Ireland : भारत और आयरलैंड के संबंध आजादी के वक्त से ही अच्छे रहे हैं. ऐसे हालात में जब कोई आयरिश भारत के खिलाफ नफरत से भरा सोशल पोस्ट करता है, तो लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों है. दोनों देशों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया और संस्कृति और परंपरा को साझा किया है.

By Rajneesh Anand | September 21, 2024 6:35 PM
an image

India and Ireland : आयरलैंड आमतौर पर शांत माना जाने वाला द्वीप है, लेकिन यहां के एक व्यक्ति माइकल ओ’कीफे के एक एक्स पोस्ट से हंगामा मच गया है और उसे पोस्ट पर लगातार कमेंट आ रहे हैं. माइकल ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक भारतीय परिवार को आयरलैंड में मकान के बाहर नेमप्लेट लगाते हुए दिखाया गया है. यह परिवार बहुत ही खुशी और गर्व के साथ अपना नेमप्लेट लगा रहा है. विवाद वीडियो के कैप्शन पर है, जिसमें लिखा है-भारतीयों द्वारा खरीदा गया एक और घर. हमारे छोटे से द्वीप पर 1.5 अरब की आबादी वाला देश अपना उपनिवेश बना रहा है.


माइकल ओ‘कीफे टिप्पणी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. खासकर उपनिवेश शब्द पर बवाल मचा है. एक यूजर ने आपत्ति जताते हुए लिखा है कि अगर कोई विदेशी व्यक्ति आपके देश में सिर्फ मकान खरीद लेता है, तो उसे उपनिवेश बनाने से कैसे जोड़ा जा सकता है. इस तरह की बयानबाजी अनुचित है. दूसरे यूजर शुभ चटर्जी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि इतनी नफरत ना करें, भारत चाहे तो पूरे आयरलैंड को 30 मिनट में खरीद सकता है. आप शायद कोविड का दौर भूल गए जब भारतीय डाॅक्टर्स ने ही आयरलैंड के लोगों की जान बचाई थी. भारत आयरलैंड को उपनिवेश बनाने में कोई रुचि नहीं रखता है.

Also Read :ममता बनर्जी ने क्यों दी डीवीसी के साथ हुए समझौते को तोड़ने की धमकी, जानें पूरी बात

अमेरिका में हर साल 5 लाख से 16 लाख तक  गर्भपात, चुनाव में छाया मुद्दा, जानें पूरी बात

भारतीयों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कई भारतीयों ने माइकल ओ‘कीफे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी लेकिन माइकल अपने स्टैंड पर बने रहे और बार-बार यह कहा कि भारत को जो कुछ करना है अपने देश में करें, हमारे देश को उपनिवेश बनाना बंद कर दें. उन्होंने भारतीयों द्वारा किए गए अपराधों का जिक्र भी उन्होंने किया, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी क्योंकि यूजर्स ने डेटा शेयर किया जिसमें यह बताया गया है कि आयरलैंड में रहने वाले भारतीय सबसे कम अपराध करने वालों में शामिल हैं.


कहां है आयरलैंड?


आयरलैंड उत्तर पश्चिम यूरोप में स्थित एक देश है, जो अटलांटिक महासागर, सेल्टिक सागर,आयरिश सागर और सेंट जार्ज के चैनल से घिरा है. यह सिर्फ यूके के साथ अपने उत्तरी क्षेत्र की भूमि सीमा को साझा करता है. यहां का सबसे बड़ा शहर डबलिन है, जो यहां की राजधानी भी है. आजादी से पहले यह ब्रिटेन का उपनिवेश था, लेकिन 1949 में इसे स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता मिल गई.आयरिश यहां की मुख्य भाषा है, इसके अलावा यहां अंग्रेजी बोली जाती है. यहां के लोगों का अपनी संस्कृति से गहरा लगाव है. यहां बसने वाले 92 प्रतिशत लोग रोमन कैथोलिक हैं, हालांकि देश ने किसी धर्म को मान्यता नहीं दी है.


भारत और आयरलैंड के संबंध

भारत और आयरलैंड के संबंध शुरुआत से ही मित्रतापूर्ण रहे हैं. आजादी के वक्त से ही भारत और आयरलैंड मित्र रहे हैं. भारत में लगभग 45 हजार भारतीय मूल के लोग हैं, जो यहां रहते हैं. दोनों देश संस्कृति और परंपरा भी साझा करते हैं और कभी भी इनके बीच कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ है. दोनों देशों के व्यापारिक संबंध भी बहुत अच्छे रहे हैं . दोनों देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक-दूसरे के देश का दौरा भी करते रहे हैं. दोनों ही देश ने एक दूसरे की संप्रुभता का हमेशा सम्मान किया है और एक दूसरे की मदद भी की है.

Exit mobile version