गूगल ट्रेंड में इंडियन प्रीमियर लीग पिछले 5 साल से नंबर वन, कोरोना वायरस भी नहीं तोड़ पाया था बादशाहत
Indian Premier League : आईपीएल के प्रति भारतीयों की दीवानगी कितनी है, इसका पता साल 2024 के गूगल ट्रेंड को देखकर चलता है. 2024 में टी-20 विश्वकप और ओलंपिक 2024 का भी आयोजन किया गया था, लेकिन इन सबकी लोकप्रियता को पीछे छोड़ते हुए टॉप ट्रेंड में इंडियन प्रीमियर लीग शीर्ष पर है.
Table of Contents
Indian Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लोगों का प्यार लगातार मिल रहा है और साल 2024 में भी यह भारत में सबसे अधिक गूगल सर्च किए जाने वाले विषयों में शामिल रहा. गूगल द्वारा जारी ट्रेंड्स को देखें तो 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले टॉपिक में शीर्ष पर रहा.साल 2024 भारत के लिए कई महत्वपूर्ण इवेंट का वर्ष रहा क्योंकि ओलंपिक और टी-20 विश्वकप जैसे बड़े खेल इवेंट भी इस वर्ष हुए, जिसमें भारत का प्रदर्शन शानदार रहा.
Indian Premier League : लोकसभा चुनाव पर भी हावी आईपीएल
साल 2024 के गूगल ट्रेंड को देखें, तो ओवरआल सर्च में इंडियन प्रीमियर लीग टॉप पर अपना स्थान बनाए हुए है. उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप, भारतीय जनता पार्टी, इलेक्शन रिजल्ट 2024 और ओलंपिक 2024 टॉप फाइव में शामिल हैं. छठे स्थान पर अत्यधिक गर्मी (Excessive Heat), सातवें स्थान पर रतन टाटा, आठवें स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, नौवें स्थान पर प्रो कबड्डी लीग और 10वें स्थान पर इंडियन सुपर लीग काबिज है. गूगल के इस ट्रेंड को देखें तो यह कहा जा सकता है कि खेल में आम लोगों की रुचि बहुत ज्यादा है और वे लोकसभा चुनाव जैसे अहम मुद्दे से भी ज्यादा खेल और खिलाड़ी में रुचि लेते हैं, तभी टॉप 2 में खेल ही ट्रेंड कर रहा है. नौवें और दसवें स्थान पर भी प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग ही ट्रेंड कर रहा है. रतन टाटा का निधन नौ अक्टूबर को हुआ और वे गूगल के टॉप सर्च में सातवें स्थान पर आ गए, जिससे यह साबित होता है कि देश के लोग अपने सपूतों के प्रति पूरी श्रद्धा रखते हैं और उनके बारे में जानने की इच्छा भी रखते हैं.
इसे भी पढ़ें : History of Munda Tribes 4 : मुंडा समाज में कानून की दस्तक था ‘किलि’, जानें कैसे हुई थी शुरुआत
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से बना हुआ है लोगों की पहली पसंद
गूगल ट्रेंड पर नजर दौड़ाएं तो हम पाते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2024 तक यानी पिछले पांच साल से भारतीयों की पहली पसंद बना हुआ है. 2020 में जब कोरोनावायरस का प्रकोप था तब भी इंडियन प्रीमियर लीग सर्च में टॉप वन पर कायम था और कोरोनावायरस उसके बाद दूसरे नंबर पर था. 2021 में भी जब कोरोना की दूसरी लहर ने हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया था और भारत सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी थी, उस वक्त भी इंडियन प्रीमियर लीग सर्च में टाॅप वन पर था और कोविन एप (CoWIN) दूसरे नंबर पर था. 2022 में भी इंडियन प्रीमियर लीग टॉप सर्च में नंबर वन था और कोविन (CoWIN) दूसरे नंबर पर रहा. साल 2023 में भी इंडियन प्रीमियर लीग की तूती बोल रही थी और 2024 में भी इंडियन प्रीमियर लीग टॉप सर्च में शीर्ष पर काबिज है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मार्च से होगा शुरू
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी हो चुकी है. फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर चुके हैं और नीलामी भी पूरी हो गई है. ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिकने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. संभावना जताई जा रही है कि 14 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. IPL का गठन 2007 में बीसीसीआई द्वारा किया गया था और 2008 में इसका पहला एडिशन खेला गया था.
इसे भी पढ़ें : IPL Mega Auction: 1 अरब रुपये से ज्यादा के ‘5 कुबेर’, आईपीएल 2025 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी
FAQ : आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था.
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं?
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिन्हें 27 करोड़ में खरीदा गया है.