Loading election data...

क्या नेहरू-गांधी परिवार की 5वीं पीढ़ी राजनीति में इंट्री को है तैयार, क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित?

Raihan Vadra : सोनिया गांधी अब एक्टिव पाॅलिटिक्स में कम नजर आती हैं, जिसकी वजह से राहुल गांधी की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी अपने भांजे रेहान वाड्रा को राजनीति के लिए तैयार कर रहे हैं? यह सवाल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने भांजे रेहान को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.

By Rajneesh Anand | November 2, 2024 3:44 PM
an image

Raihan Vadra : क्या राजनीति में नेहरू-गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी इंट्री करने के लिए तैयार है? यह सवाल लोगों के मन में इसलिए उठ रहा है क्योंकि राहुल गांधी ने दीपावली के शुभ मौके पर अपने साथ अपने भांजे यानी प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने रेहान को दिवाली की तैयारियों में लगा रखा है और वे उसे जीवन की सच्चाइयों से रूबरू कराते नजर आ रहे हैं. लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि यह नेहरू-गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी की राजनीति में इंट्री के संकेत हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा के हैं दो बच्चे

प्रियंका गांधी वाड्रा और राॅबर्ट वाड्रा के दो बच्चे हैं, जिसके नाम है रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा. प्रियंका गांधी की शादी 1997 में 25 साल की उम्र में राॅबर्ट वाड्रा से हुई थी. रेहान वाड्रा उनकी पहली संतान हैं, जिनका जन्म वर्ष 2000 में हुआ था, यानी अभी उनकी उम्र 24 साल की है. बेटी मिराया वाड्रा का जन्म वर्ष 2002 में हुआ था और वो अभी 22 साल की हैं. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बचपन से ही राजनीतिक माहौल में रहे और कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार में भी अपने माता-पिता और दादी के साथ दिखते थे, लेकिन रेहान और मिराया राजनीति से दूर रहते हैं. उन्हें वोटिंग के दौरान देखा जाता है इसके अलावा वे बहुत कम ही नजर आते हैं. राहुल गांधी के नामांकन के दौरान भी कभी-कभार प्रियंका गांधी के बच्चे नजर आए हैं.

रेहान वाड्रा की राजनीति में इंट्री को लेकर क्यों हैं चर्चा?

क्या नेहरू-गांधी परिवार की 5वीं पीढ़ी राजनीति में इंट्री को है तैयार, क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित? 4

रेहान की राजनीति में इंट्री को लेकर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि वे अब 24 साल के हो गए हैं और राहुल गांधी वीडियो में यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि वे उन्हें जीवन की सच्चाइयों से परिचित कराना चाहते हैं. वे रेहान को असली भारत से मिलवाना चाहते हैं और वे पूरे वीडियो में एक तरह से रेहान को सीखा रहे हैं, भारत के बारे में बता रहे हैं. बस यहीं से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी रेहान को राजनीति में इंट्री दिलाने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और इसके परिणाम आने वाले कुछ वर्षों में दिखेंगे. राहुल गांधी अब 54 साल के हो गए हैं और सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से एक तरह से मुख्यधारा की राजनीति से अलग होती जा रही हैं, यही वजह है कि प्रियंका गांधी भी अब सीधे तौर पर राजनीति में आ चुकी हैं और पहली बार वायनाड से चुनाव भी लड़ रही हैं. उनकी उम्र भी 52 वर्ष की है. ऐसे में राहुल -प्रियंका को अपनी अगली पीढ़ी तैयार करनी है चूंकि राहुल गांधी ने शादी की नहीं है, इसलिए आगे की पीढ़ी के रूप में प्रियंका गांधी के बच्चे ही नेहरू-गांधी परिवार को आगे बढ़ाएंगे.

Also Read : कौन हैं बिबेक देबराॅय, जिन्होंने की थी नए संविधान की मांग, झारखंड से भी रहा है गहरा नाता

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या

क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित

गांधी परिवार के करीबी और राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई का कहना है कि रेहान राजनीति में सक्रिय होंगे इसकी संभावना ना के बराबर है. पिछले एक दशक से नेहरू-गांधी परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है. इन्हें राजनीति में खुद को स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. इनपर वंशवाद का भी आरोप लगा है, तो मुझे नहीं लगता है कि राहुल-प्रियंका के बाद नेहरू-गांधी परिवार का कोई व्यक्ति सक्रिय राजनीति में आएगा. राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसके पीछे वजह यह है कि वे भारतीय संस्कृति से अपने जुड़ाव को बताना चाहते हैं, क्योंकि उनपर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. जहां तक बात राहुल और रेहान के संबंधों की है, तो जो एक मामा-भांजे के बीच बाॅडिंग होती है उसी तरह की उनके बीच भी है. राहुल अकेले हैं और रेहान उनकी बहन के बच्चे हैं, तो वो उनके लिए अपने बच्चे की तरह ही है और उनके बीच बहुत मजबूत संबंध है. राहुल बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना चाहते हैं, इस वीडियो का बस यही मतलब मुझे लगता है. रेहान और मिराया दोनों की स्कूलिंग देश के बाद विदेश में हुई है.

पंडित नेहरू से अबतक राजनीति में कौन-कौन आए

क्या नेहरू-गांधी परिवार की 5वीं पीढ़ी राजनीति में इंट्री को है तैयार, क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित? 5

पंडित नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू भी राजनीति में सक्रिय थे और वे दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे. एक बार 1919 में और दूसरी बार 1928 में लेकिन उनकी मृत्यु आजादी से पहले ही हो गई थी, इसलिए वे सत्ता तक नहीं पहुंचे. पंडित नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे. उनके बाद इंदिरा गांधी ने उनकी विरासत संभाली और 1966 में पहली बाार देश की प्रधानमंत्री बनी. तीसरी पीढ़ी के रूप में राजीव गांधी और संजय गांधी राजनीति में आए. हालांकि संजय गांधी जो ज्यादा सक्रिय थे उनकी मौत एक दुर्घटना में हो गई थी, जिसकी वजह से राजीव गांधी राजनीति में सक्रिय हुए. राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी ने विरासत संभाली और उनके बाद राहुल गांंधी राजनीति में आए और आज राजीव और सोनिया के दोनों बच्चे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीति में सक्रिय हैं. अगर प्रियंका के बेटे रेहान राजनीति में आते हैं तो यह नेहरू-गांधी परिवार की पांचवीं पीढ़ी होगी.

Also Read :प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत

Exit mobile version