13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मंईयां को सम्मान’ से मिला हेमंत को जीत का वरदान, समझिए सत्ता तक पहुंचने का गणित

Jharkhand Results 2024: झारखंड चुनाव से पहले महिलाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी और झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखकर यह महसूस हो रहा है कि उनका यह कदम उन्हें सत्ता तक लेकर आया है. मंईयां सम्मान निधि योजना की दो किस्त यानी 1000-1000 रुपए महिलाओं के खाते में आ चुके हैं. आचारसंहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा कर दी थी कि मंईयां सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.

Jharkhand Results 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में महिलाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण रही है. सरकार ने महिलाओं को लुभाने के लिए मंईयां सम्मान निधि योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाने की शुरुआत हुई है. सरकार को यह उम्मीद थी कि योजना के प्रभाव में उन्हें महिलाओं का साथ मिलेगा. चुनाव परिणाम के रुझान इस बात की ओर इशारा भी कर रहे हैं कि सरकार को महिलाओं का साथ मिला है.


31 विधानसभा सीट पर महिला मतदाता पुरुषों से ज्यादा

झारखंड की 31 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिनपर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. इन इलाकों में महिलाएं वोट देने के लिए भी बड़ी संख्या में आगे आईं, परिणाम यह हुआ कि जेएमएम और उनकी सहयोगी पार्टियों को महिलाओं का आशीर्वाद मिला है. 31 में से 28 सीटों पर जेएमएम और उनकी सहयोगी पार्टियों को बढ़त मिली है. महिलाओं में बढ़ती जागरूकता की वजह से भी उनका वोट हेमंत को मिला है, क्योंकि पैसा सीधा महिलाओं के खाते में आ रहा है. पिछले चुनाव में भी इन सीटों पर जेएमएम का प्रदर्शन अच्छा था.

कल्पना सोरेन ने भी निभाई बड़ी भूमिका

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने जिस जनता तक अपनी बात पहुंचाई और चुनाव प्रचार के दौरान भी महिलाओं को टारगेट करके प्रचार किया, उससे महिलाएं जेएमएम के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ीं. कई सभाओं में तो कल्पना रो भी पड़ीं. इसका परिणाम यह ऐसा हुआ कि महिलाओं को यह विश्वास होता गया कि हेमंत केस साथ गलत हुआ है और इसका फायदा निश्चित तौर पर जेएमएम को हुआ.

Also : Jharkhand Hot Seats Results 2024: जयराम ने किया बड़ा उलटफेर ?

महिला मतदाताओं की संख्या जिन सीटों पर ज्यादा वहां का रुझान

सीट आगे पीछे
बोरियो धनंजय सोरेन, जेएमएम लोबिन हेम्ब्रम,बीजेपी
बरहेटहेमंत सोरेन, जेएमएमगमालियल हेम्ब्रम, बीजेपी
लिट्टीपाड़ाहेमलाल मुर्मू, जेएमएमबाबूधन मुर्मू, बीजेपी
महेशपुरस्टीफन मरांडी, जेएमएमनवनीत एन्थोनी हेम्ब्रोम, बीजेपी
शिकारीपाड़ाआलोक कुमार सोरेन, जेएमएमपरितोष सोरेन, बीजेपी
दुमकाबसंत सोरेन, जेएमएम सुनील सोरेन, बीजेपी
जामालोईस मरांडी, जेएमएम सुरेश मुर्मू, बीजेपी
घाटशिलारामदास सोरेन, जेएमएम बाबूलाल सोरेन, बीजेपी
पोटकासंजीव सरदार जेएमएम मीरा मुंडा, बीजेपी
सरायकेलाचंपाई सोरेन, बीजेपीगणेश महली, जेएमएम
चाईबासादीपक बिरुवा, जेएमएमगीता बलमुचू, बीजेपी
मझगांवनिरल पुरती, जेएमएमबड़कुंवर गागराई, बीजेपी
जगन्नाथपुरसोना राम सिंकु, कांग्रेसगीता कोड़ा, बीजेपी
मनोहरपुरजगत माझी, जेएमएम दिनेश चंद्र बोयपाई, बीजेपी
चक्रधरपुरसुखराम उरांव,जेएमएमशशिभूषण सामाड, बीजेपी
खरसावांदशरथ गागराई, जेएमएमसोनाराम बोदरा, बीजेपी
तमाड़विकास कुमार मुंडा, जेएमएमगोपाल कृष्ण पातर, जदयू
तोरपासुदीप गुड़िया, जेएमएमकोचे मुण्डा, बीजेपी
खूंटीराम सूर्या मुंडा, जेएमएमनीलकंठ सिंह मुंडा
खिजरीराजेश कच्छप, कांग्रेसराम कुमार पाहन, बीजेपी
मांडरशिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेससन्नी टोप्पो, बीजेपी
सिसईजिगा सुसारण होरो, जेएमएमअरूण कुमार उरांव, बीजेपी
गुमलाभूषण तिर्की, जेएमएमसुदर्शन भगत, बीजेपी
विशुनपुरचमरा लिण्डा, जेएमएमसमीर उरांव, बीजेपी
सिमडेगाभूषण बाड़ा, कांग्रेस श्रद्धानंद बेसरा, बीजेपी
लोहरदगारामेश्वर उरांव, कांग्रेसनीरू शांति भगत, आजसू
मनिकारामचंद्र सिंह, कांग्रेसहरिकृष्ण सिंह, बीजेपी
कोलेविरानमन बिक्सल कोनगाड़ी, कांग्रेससुजन जोजो, बीजेपी
जुगसलाई मंगल कालिंदी जेएमएमरामचंद्र सहिस, आजसू
सिल्लीअमित कुमार महतो, जेएमएमसुदेश महतो, आजसू
हटियानवीन जायसवाल, बीजेपीअजयनाथ शाहदेव, कांग्रेस

Also Read :आदिवासियों ने BJP को एक बार फिर नकारा, JMM की बल्ले-बल्ले, जानिए 28 रिजर्व सीटों का रुझान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें