झारखंड चुनाव 2019 में इन 3 विधायकों को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, पोटका सीट बना हाॅट केक
Jharkhand Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड मुक्ति मोरचा के तीन विधायक ऐसे थे, जिन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. टाॅप पर रहने वाले प्रत्याशी को कुल वोट का 61.99% मिला था. ये तीनों प्रत्याशी इस बार भी चुनावी मैदान में हैं, तो आइए जानते हैं कि विधानसभा चुनाव 2024 में क्या है इनकी स्थिति और 2019 में कैसा था इनका जलवा
Jharkhand Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार तीन विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर आम लोगों की खास नजर रहने वाली है. इनके नाम है बहरागोड़ा, सिसई और पोटका. इसकी वजह यह है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इन सीटों पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को मतदाताओं ने सबसे ज्यादा पसंद किया था और इन्हें सबसे अधिक वोट दिए थे. ये तीनों विधायक समीर कुमार मोहंती, जिग्गा सुसारण होरो और संजीब सरदार एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में उनके सामने जो उम्मीदवार हैं, वे भी राजनीति में अच्छी पैठ रखते हैं.
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को मिला था सबसे अधिक वोट
बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.99 प्रतिशत वोट मिले और वे सबसे अधिक वोट से जीतने वाले नेताओं की लिस्ट में टाॅप पर रहे. उन्हें कुल 106017 वोट मिले थे जो कुल वोट का 61.99 प्रतिशत था. उन्होंने बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी को पराजित किया था. इस बार के चुनाव में बहरागोड़ा से जेएमएम ने समीर कुमार मोहंती को फिर से टिकट दिया है, उनके खिलाफ बीजेपी के डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं.
Also Read : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या
पीवीसी पाइप के कारोबार से बीजेपी के रणनीतिकार तक, जानें कैसा रहा है अमित शाह का सफर
जिग्गा सुसारण होरो ने दिनेश उरांव को दी थी शिकस्त
सिसई विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के जिग्गा सुसारण होरो ने रिकाॅर्ड जीत दर्ज की थी और उन्हें कुल वोट का 57.85 प्रतिशत वोट मिला था. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश उरांव को हराया था, जबकि दिनेश उरांव ताकतवार उम्मीदवार थे और दो बार इस सीट से विधायक भी रहे चुके थे. जिग्गा सुसारण होरो को 93720 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में जिग्गा सुसारण के सामने बीजेपी के उम्मीदवार डाॅ अरुण उरांव हैं. जिग्गा होरो के सामने इस बार अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है, क्योंकि पिछले चुनाव में जनता ने उन्हें भारी समर्थन दिया था.
:
पोटका से 55.61% वोट लेकर विजयी हुए थे संजीब सरदार
पोटका विधानसभा क्षेत्र इस बार खासा चर्चा में है, क्योंकि इस बार बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी को यहां से टिकट दिया है. मेनका सरदार इस सीट पर बीजेपी की सशक्त उम्मीदवार रही हैं और उन्होंने यहां से तीन बार चुनाव जीता भी है. लेकिन विधानसभा चुनाव 2019 में मेनका सरदार को झारखंड मुक्ति मोरचा के संजीब सरकार ने शिकस्त दे दी थी. संजीब सरदार को कुल 55.61% वोट मिले थे. उन्हें कुल 110753 वोट मिले थे. चूंकि पिछला चुनाव मेनका सरकार हार गई थीं, इस बार चुनावी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं, इसलिए यह हाॅट सीट बना हुआ है और परिणाम पर सबकी नजर रहेगी.
गौर करने वाली बात यह है कि सिसई और पोटका दोनों ही आदिवासियों के लिए रिजर्व सीट है और इन दोनों सीट पर महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. पोटका में कुल महिला मतदाता 158596 हैं, जबकि पुरुष 151625 हैं, वहीं सिसई में कुल महिला मतदाता 134190 और पुरुष वोटर 128422 हैं. बहरागोड़ा निर्वाचन क्षेत्र की अगर बात करें तो यहां 2009 से जेएमएम का कब्जा है, उससे पहले इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश षाड़ंगी विधायक थे.