एग्जिट पोल की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में, मतगणना के शुरुआती रुझान फालतू : राजीव कुमार

Jharkhand -Maharashtra election 2024 date : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया मतगणना के दिन जो शुरुआती रुझान की जानकारी देती है, वह बिलकुल फालतू जानकारी होती है. आठ बजे से मतगणना शुरु होती है और आठ बजकर 10-15 मिनट से रुझान की जानकारी दी जाती है, जो बिलकुल भी संभव नहीं है.

By Rajneesh Anand | October 15, 2024 5:33 PM
an image

Jharkhand -Maharashtra election 2024 date : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जो चौंकाने वाली है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से कई तरह की विकृति पैदा हो जाती है. उन्होंने कहा कि जनता एग्जिट पोल से उम्मीद करती है, इसलिए यह उनका दायित्व भी बनता है कि वे यह बताएं कि उन्होंने सैंपल साइज क्या लिया है, कहां सर्वे किया है, किन लोगों को शामिल किया है, यह उनकी जनता के प्रति जिम्मेदारी है.

राजीव कुमार ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया मतगणना के दिन जो शुरुआती रुझान की जानकारी देती है, वह बिलकुल फालतू जानकारी होती है. आठ बजे से मतगणना शुरु होती है और आठ बजकर 10-15 मिनट से रुझान की जानकारी दी जाती है, जो बिलकुल भी संभव नहीं है. आठ बजकर 50 मिनट से पहले किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आती है, इसलिए मीडिया को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और भ्रमित करने वाली जानकारी नहीं देनी चाहिए.

मतगणना के शरुआती रुझान फालतू : राजीव कुमार


राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग सुबह 9: 30 बजे से वेबसाइट पर अपने परिणाम डालना शुरू करता है. जब वास्तविक परिणाम सामने आते हैं, तो जो परिणाम पहले से चलाए जा रहे होते हैं, उसमें अंतर दिखने लगता है. यह अंतर कभी-कभी समस्याओं को उत्पन्न करता है, इसलिए इस तरह के परिणाम जारी करने से पहले मीडिया संस्थानों को विचार करना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. सिर्फ टीआरपी की आपाधापी में गलत सूचना नहीं दी जानी चाहिए.

एग्जिट पोल के परिणाम भ्रामक

राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में दिखाया गया था कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है लेकिन हुआ इसके विपरीत. जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की बात कही गई लेकिन नेशनल काॅन्फ्रेंस-कांग्रेस के साथ चुनाव जीत गई. हम एग्जिट पोल को कंट्रोल नहीं करते हैं, इसलिए उसके परिणाम के प्रति भी जिम्मेदार नहीं है, लेकिन जो लोग एग्जिट पोल पर नजर रखते हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.


चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. झारखंड में दो चरण में मतदान होंगे, 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Also Read : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, अब सीट शेयरिंग और सीएम फेस पर माथापच्ची

24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन

Exit mobile version