20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lebanon Strike: इजरायल के हमले में 60 हिज्बुल्लाह लड़ाके ढेर

इजरायली सेना ने 200 से अधिक ठिकानों पर ड्रोन से किया हमला

Lebanon Strike: इजरायल ने एक दिन बाद ही हिज्बुल्लाह से अपने आठ सैनिकों की मौत का बदला ले लिया है. गुरुवार को लेबनान में इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के 200 से अधिक ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया. इस हमले में हिज्बुल्लाह के 60 गुरिल्ले मारे गए हैं. इससे कहीं अधिक बड़ी तादाद में घायल हुए हैं. इजरायली सेना के जवानों ने हिज्बुल्लाह आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. लेबनान के ग्रामीण इलाकों में हिज्बुल्लाह और इजरायली सेना के बीच भीषण लड़ाई जारी है. 

लेबनान की राजधानी बेरूत के उपनगर दहिया के आस-पास इजरायली सेना के हवाई हमले जारी है. यह वही इलाका है, जहां हिज्बुल्लाह का मुख्यालय था. हिज्बुल्लाह का सरगना नसरल्लाह यहीं मारा गया था. इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि रामिज रिज इलाके में भी हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके मारे गए हैं. ये वही लड़ाके हैं, जिन्होंने इजरायली सेना के खिलाफ मिसाइलें दागी थी. दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह  की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों, चेकपोस्ट, हथियार डिपो और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चरों में से कई को भी इजरायली सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि इजरायली सेना इसे अभी भी जमीनी लड़ाई ही बता रही है.

Lebanon Strike: इजरायल के हमले में नसरल्लाह का दामाद भी हलाक

हिज्बुल्लाह के हमले में मारे जा चुके सरगना नसरल्लाह का दामद भी हलाक हो गया है. हिज्बुल्लाह की ओर से भी इजरायली सेना पर रॉकेट से जवाबी हमले किए जा रहे हैं. हालात यहां तक बदतर हो गए हैं कि कई इलाकों से लोगों ने पहाड़ों में शरण ले ली है. विस्थापन और पलायन लगातार जारी है. लेबनान की राजधानी बेरूत के एक नाइट क्लब को लोगों के रहने के लिए एक शिविर का शक्ल दे दिया गया है. माना जा रहा था कि ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल अपने अभियान को थोड़ा शिथिल करेगा, परंतु, इजरायल पहले से कहीं अधिक आक्रामक है और हिज्बुल्लाह को सबक सिखाने के लिए ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें