साल 2024 में ये दो बिहारी गूगल के टॉप ट्रेंड में, पीएम मोदी को टॉप 5 में नहीं मिली जगह
Look Back 2024: साल 2024 लगभग समाप्ति की ओर है, ऐसे में खबरों की दुनिया में सबसे ज्यादा क्या चर्चा में रहा और किस व्यक्ति को लोगों ने सबसे ज्यादा गूगल पर तलाशा,इसकी चर्चा हो रही है. साल के सबसे चर्चित व्यक्ति के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
Table of Contents
Look Back 2024: साल 2024 में लोकसभा चुनाव हुआ और बीजेपी की सरकार भी बनी. ऐसे में अमूमन सोच यह है कि भारत में गूगल पर सबसे अधिक चर्चा नरेंद्र मोदी की हुई होगी या उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया होगा. लेकिन गूगल ट्रेंड्स के वार्षिक आंकड़ों को देखें, तो सच्चाई कुछ और ही नजर आती है.
नरेंद्र मोदी नहीं विनेश फोगाट सबसे चर्चित व्यक्ति
साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में विनेश फोगाट का नाम सबसे ऊपर है, जबकि पीएम मोदी सर्च में टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाए हैं. ओलंपिक 2024 में फ्री स्टाइल कुश्ती 50 किलोग्राम की कैटेगरी में विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन विनेश फोगाट को मैच से पहले अयोग्य करार दिया गया था. विनेश को अयोग्य ठहराने के पीछे वजह यह थी कि उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ अधिक हो गया था. विनेश फोगाट की ओर से अपील की गई थी, लेकिन उनकी अपील मंजूर नहीं हुई और विनेश को बिना मेडल के ओलंपिक से लौटना पड़ा. हालांकि अगर वह मैच खेलती तो हारने के बावजूद रजत पदक तो पक्का था.
2024 में नीतीश कुमार दूसरे सबसे अधिक सर्च किए गए व्यक्ति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया गया. नीतीश कुमार को सर्च किए जाने की वजह यह है कि उन्होंने दूसरी बार महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाया और नौवीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
2024 में चिराग पासवान को भी खूब किया गया सर्च
देश में 2024 में जिन लोगों की सबसे अधिक चर्चा हुई, उसमें तीसरा नाम लोजपा नेता चिराग पासवान का है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं और बिहार की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. चिराग पासवान को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में कौन सा विभाग मिलेगा और कंगना रनौत के साथ उनके संबंधों को लेकर भी खूब सर्च किया गया.
Also Read : क्या है Section 498A जिसे अतुल की पत्नी ने बनाया था हथियार, अतुल ने जान देने से पहले किया जिक्र
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
हार्दिक पांड्या तलाक की वजह से रहे चर्चा में
क्रिकेट हार्दिक पांड्या चौथे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें 2024 में खूब सर्च किया गया. हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच विवाद और फिर उनके तलाक की वजह से हार्दिक पांड्या को खूब सर्च किया गया. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या को देने की वजह से भी हार्दिक पांड्या को लोगों ने अधिक सर्च किया.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने टॉप 5 में बनाई जगह
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 2024 के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची में टॉप फाइव में जगह बनाई है. आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनसेना ने शानदार प्रदर्शन किया और जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ा उसने जीत दर्ज की. पवन कल्याण को बीजेपी का समर्थन प्राप्त है और आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी की सरकार है, जिसमें पवन कल्याण उपमुख्यमंत्री हैं.
Also Read : कौन है निकिता सिंघानिया, जिसका पति नहीं चाहता उसकी पत्नी उसके शव के करीब भी आए, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल