मां और शादी की ड्रेस खोकर बिलख उठी महिला, क्यों 5 गुना भयावह हुई लॉस एंजिल्स की आग?
Los Angeles Fire : कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जिस तरह की आग लगी है, उसकी भयावहता 1970 की तुलना में पांच गुना हो गई है. क्लाइमेंट चेंज का प्रभाव ऐसा है कि बारिश का मौसम चरम सूखे के प्रभाव में है. इन हालात में जंगल की आग को रोकना असंभव प्रतीत होने लगा है.
Table of Contents
Los Angeles Fire : लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जंगल की आग भड़क गई है, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोगों के घर जलकर खाक हो गए हैं. यह जानकारी बीबीसी न्यूज ने दी है. बीबीसी से बात करते हुए एक महिला बिफर गई और उसने बताया कि उसकी मां नहीं रही, उसकी शादी की ड्रेस जो उसे बहुत प्रिय थी, वो भी इस आग में जल गई, सबकुछ खत्म हो गया, हम बस इन्हीं कपड़ों को बचा पाए, जो हमने पहने हैं. कैलिफोर्निया में यह स्थिति सिर्फ आम आदमी की नहीं सेलिब्रेटी की भी है, जिनमें से पेरिस हिल्टन, एडम ब्राॅडी और बिली क्रिस्टल के घर बुरी तरह जल गए हैं. अभिनेता लीटन मेस्टर ने भी जंगल की आग में अपना आलीशान 6.5 मिलियन डॉलर का घर खो दिया. बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स, एडम सैंडलर और स्टीवन स्पीलबर्ग सहित अन्य सितारों को अपने घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि आग उनके घरों के करीब पहुंच गई थी.आग इतनी गंभीर है कि अभी तक उसपर काबू नहीं पाया जा सका है.
कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगने की घटनाएं आम
कैलिफोर्निया के जंगल में आग लगने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार जो आग लगी है, वो अलग तरह की है. दरअसल सर्दियों में जंगल में आग नहीं लगती है और इस बार जंगल की आग जितनी भयावह है, अमूमन यह इतनी खतरनाक नहीं होती है. फिर ऐसा क्या हुआ है कि लॉस एंजिल्स आग की लपटों से घिरा है और हजारों लोग बेघर होकर बिलख रहे हैं?
लॉस एंजिल्स में इतनी खतरनाक आग की वजह क्या है?
लॉस एंजिल्स में लगी भयावह आग की वजह अबतक पता नहीं चल पाई है, लेकिन कुछ संकेत मिल रहे हैं, जो भविष्य के लिए और अशुभ संकेत दे रहे हैं. नासा ने इस आग के बारे में कहा है कि अक्टूबर से दक्षिणी कैलिफोर्निया में बारिश ना के बराबर हुई है, जिसकी वजह से मौसम काफी शुष्क है. जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि सांता एना हवाएं इस आग को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है. यह हवाएं 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिसकी वजह से आग और भड़क रही है. यह हवाएं काफी गर्म होती हैं और कैलिफोर्निया में यह हवाएं आम हैं. बारिश नहीं होने की वजह से पेड़ सूख गए हैं, जो आग को और बढ़ा रहे हैं. बिजली के तारों और भूकंपरोधी लकड़ी के घरों को यह आग आसानी से अपनी चपेट में ले रही है.
इसे भी पढ़ें : History of Munda Tribes 10 : नागवंशी राजा फणिमुकुट राय को कब मिली थी शासन की बागडोर?
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या हैं सांता एना हवाएं?
सांता एना हवाओं का निर्माण अमेरिका के रेगिस्तानी इलाके ग्रेट बेसिन में उच्च दबाव से होता है. सांता एना हवाएं आमतौर पर नीचे की ओर बहती है. यह रेगिस्तान और तटीय क्षेत्रों के पहाड़ों के बीच से गुजरकर अपनी आर्द्रता खो देती है और शुष्क हो जाती है. जब यह हवा दक्षिणी कैलिफोर्निया पहुंचती है, तो काफी कम आर्द्रता होती है और मौसम साफ रहता है. चूंकि हवा तेज हो जाती है और इन दिनों कैलिफोर्निया में शुष्कता काफी बढ़ी हुई है यह हवा आग की लपटों को और बढ़ा रही है.
जलवायु परिवर्तन का कितना है असर?
कैलिफोर्निया में जो आग लगी और उसकी भयावहता जिस तरह बढ़ी है, उसके पीछे जलवायु परिवर्तन बहुत बड़ी वजह है. इसमें कोई शक नहीं है कि कैलिफोर्निया में आग की घटनाएं आम हैं, लेकिन आज जिस पैमाने पर आग लग रही हैं और उसका स्वरूप जितना भयंकर है, वह पहले नहीं था.
क्लाइमेंट चेंज कैलिफोर्निया की आग की फ्रीक्वेंसी और भयावहता बढ़ा रहा : सीमा जावेद
पर्यावरणविद सीमा जावेद बताती हैं कि क्लाइमेंट चेंज कैलिफोर्निया की आग की फ्रीक्वेंसी और भयावहता दोनों को बढ़ा रहा है. अमेरिका में दो बार बारिश होती है गरमी और जाड़े में लेकिन यहां इस बार दोनों ही मौसम में बारिश नहीं हुई. जुलाई 2024 में पिछले 150 साल में सबसे कम बारिश रिकाॅर्ड की गई. इसकी वजह से जंगल सूख गए, धरती सूख गई और पेड़ों की पत्तियां भी सूख गईं, यानी आप यह कह सकते हैं कि जंगल की आग के लिए पूरा मसाला तैयार हो गया. अब जब आग लगी तो उसकी भयावहता डराने वाली थी.
1970 से पांच गुना भयानक हुई आग
क्लाइमेंट चेंज का कैलिफोर्निया की आग पर असर किस कदर है कि आप समझ सकते हैं कि 1970 में जिस तरह की आग लगती थी उसकी अपेक्षा अब पांच गुना ज्यादा आग लग रही है और उसकी भयावहता भी पांच गुनी है. सीमा जावेद कहती हैं कि चरम सूखे से बचना है तो आपको जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कोयले और गैस के प्रयोग से दुनिया को बचाना होगा, अन्यथा खतरे की घंटी तो बज ही गई है और परिणाम दिखने भी लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : History of Munda Tribes 8 : मुंडा समाज में मौजूद हैं दो शाखाएं, लोककथाओं में मिलते हैं प्रमाण
FAQ : क्या हैं सांता एना हवाएं?
सांता एना हवाएं अमेरिका के रेगिस्तानी इलाके ग्रेट बेसिन में उच्च दबाव से बनती हैं. यह काफी गर्म और शुष्क हवा होती है.
कैलिफोर्निया की आग की मुख्य वजह क्या है?
कैलिफोर्निया की आग की मुख्य वजह क्लाइमेट चेंज है.