Loading election data...

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या

Mohammad Shahabuddin : बाहुबली नेता और एक जमाने में बिहार के अपराध जगत पर राज करने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू यादव का परिवार एक बार फिर साथ आया है. लालू यादव को शहाबुद्दीन अपना बड़ा भाई मानता था, कुछ समय के लिए दोनों परिवार में दूरी भी बनी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 के पहले दोनों परिवार फिर एकजुट हुआ है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को पिता की विरासत संभालने और राजद को चुनाव में मजबूत होने के लिए एक दूसरे की जरूरत है. दोनों परिवारों के साथ आने की वजह और शहाबुद्दीन के खौफ पर केंद्रित विस्तृत आलेख पढ़ें.

By Rajneesh Anand | October 27, 2024 3:23 PM
an image

Mohammad Shahabuddin : सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले ली. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. हेना शहाब सीवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, उनके पति सीवान से ही राजद के सांसद थे. लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं मिलने पर हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वे चुनाव हार गई थीं. अब जबकि हेना शहाब और उनके बेटे ओसामा की राजद में वापस हो गई है, उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस जिले में मजबूत होगी और एक बार फिर शहाबुद्दीन परिवार का असर यहां दिखेगा. संभावना जताई जा रही है कि ओसामा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

कौन था शहाबुद्दीन?

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या 4

शहाबुद्दीन एक बाहुबली नेता था, जिसकी राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ करीबी संबंध थे. शहाबुद्दीन सीवान जिले का रहने वाला था और वह यहां से चार बार सांसद रह चुका था, जबकि जीरादेई विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रहा था. शहाबुद्दीन को सीवान जिले में खौफ का पर्याय माना जाता था, उसपर हत्या, फिराती मांगने और अपहरण के कई मामले दर्ज थे, लेकिन सबसे चर्चित मामला था चंदा बाबू के दो बेटों को जिंदा तेजाब से नहलाकर मारने का केस. इस केस की वजह से शहाबुद्दीन को जेल की सजा हुई थी और तिहाड़ जेल में सजा काटने के दौरान ही शहाबुद्दीन को कोविड हुआ और 53 वर्ष की आयु में एक मई 2021 को शहाबुद्दीन की मौत हो गई. उसपर मात्र 19 वर्ष की आयु में सबसे पहला केस दर्ज हुआ था, मामला मारपीट का था.

शहाबुद्दीन ने चंदा बाबू के तीन बेटों की करवाई थी हत्या

शहाबुद्दीन के आदमी रंगदारी वसूलने का काम करते थे, इसी क्रम में उसके कुछ लोग चंदा बाबू के बेटों की दुकान पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. अगल-बगल के लोगों को डराया गया कि वे बीच में ना पड़े. चंदा बाबू का एक बेटा बाथरूम में बंद हो गया और जब उसे निकाला गया,तो उसने एसिड का डिब्बा उठा लिया और सबको डरा दिया. उस वक्त तो गुंडे चले गए लेकिन कुछ देर बाद और लोगों के साथ आए और चंदाबाबू के तीनों बेटों को उठाकर अपने साथ शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर ले गए, जहां तीनों को पेड़ से बांध दिया गया. तीनों के नाथ थे राजीव, गिरीश और सतीश. गिरीश और सतीश को तेजाब से नहलाया गया और वह भी राजीव की आंखों के सामने. उस वक्त शहाबुद्दीन वहां कुर्सी पर बैठकर अपने लोगों को आदेश दे रहा था. जब सतीश और गिरीश के शरीर पर सिर्फ कंकाल बचे तो शहाबुद्दीन वहां से चला गया. राजीव कई दिनों तक वहीं पेड़ से बंधा रहा. बाद में वह किसी तरह वहां से भागा और अपने घर पहुंचा. घटनाक्रम को जानने के बाद चंदा बाबू ने हिम्मत की और कोर्ट गए, जिसमें उन्हें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. केस के दौरान जब राजीव को गवाही देनी थी तो उसकी हत्या गवाही के कुछ दिन पहले कर दी गई, इसके बाद चंदा बाबू ने कहा था हम तो मर चुके हैं, लेकिन शहाबुद्दीन को छोड़ेंगे नहीं. शहाबुद्दीन को चंदा बाबू ने सुप्रीम कोर्ट से सजा दिलवाई थी, जिसकी सजा वह तिहाड़ जेल में काट रहा था. 

Also Read : प्रियंका गांधी के शिमला वाले घर को लेकर क्यों मचा है बवाल, जानिए कितनी है कीमत

पीवीसी पाइप के कारोबार से बीजेपी के रणनीतिकार तक, जानें कैसा रहा है अमित शाह का सफर

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या 5

शहाबुद्दीन के बेटे को मिल सकता है विधानसभा चुनाव में टिकट

बिहार में साल  2025 में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव में लालू यादव अपनी पार्टी की जीत चाहते हैं, शहाबुद्दीन का साथ भी उन्होंने इसलिए लिया था क्योंकि उसकी मुसलमान वोटर्स पर पकड़ थी. अब जबकि शहाबुद्दीन नहीं है, लेकिन उसका रुतबा वोटर्स पर अब भी कायम है, यही वजह है कि उसे बेटे को आगे करके अपने एमवाई (MY) समीकरण को एक बार फिर पुख्ता करना चाहते हैं. शहाबुद्दीन की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक था और स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके यहां चार दिनों तक खाना नहीं बना था क्योंकि शहाबुद्दीन जितना क्रूर डाॅन था, उतना ही अपने लोगों का मसीहा भी था. बस इसी बात का फायदा राजद सुप्रीमो उठाना चाहते हैं. नीतीश और बीजेपी के एक साथ रहने से राजद के लिए सत्ता के गलियारा तक पहुंचना टेढ़ी खीर है, इसलिए वे एक बार फिर शहाबुद्दीन के प्रति सहानुभूति को जगाना चाहते हैं. ओसामा युवा हैं और इनके समर्थन की लालू प्रसाद यादव को ज्यादा जरूरत है, यही वजह है कि लालू और शहाबुद्दीन का परिवार एक बार फिर साथ आया है. शहाबुद्दीन के परिवार से हाथ मिलाने से लालू यादव की छवि को एक बार फिर नुकसान होगा इसमें कोई दो राय नहीं है, क्योंकि शहाबुद्दीन अपराध जगत का सिरमौर था और उसके डर के साए में लोगों ने जीवन जीया है.

कौन है शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा?

सीवान के सुल्तान शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा अब राजनीति में सक्रिय हो गया है. ओसामा ने राजद की सदस्यता ले ली है. शहाबुद्दीन के तीन संतानों में से एक ओसामा शहाब है, बाकी दो बेटिया हैं. ओसामा की छवि भी बहुत अच्छी नहीं है और मोतिहारी गोलीकांड में वे जेल भी जा चुके हैं. इनकी शिक्षा को लेकर भी कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सीवान के लोग पहले से ही इस उम्मीद में थे कि ओसामा शहाबुद्दीन की विरासत संभालेंगे और अब वे सामने आ गए हैं. 

Also Read : कल्पना सोरेन, मीरा मुंडा सहित ये नेता पत्नियां दिखाएंगी झारखंड में कमाल, संभालेंगी विरासत

Exit mobile version