25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National News : आयुष्मान भारत योजना : जानिए कहां बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत योजना गरीबों को अनेक गंभीर बीमारियों के लिए पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. पर इसके लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी है

National News : इन दिनों एक बार फिर से आयुष्मान योजना चर्चा में है. हाल ही में सरकार ने इसके दायरे का विस्तार किया है. ऐसे में जानिए इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे मे.

35 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी

पीएमजेएवाई की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश मे आयुष्मान कार्ड के लॉन्च होने से लेकर अब तक (15 अगस्त, 2024 तक) लगभग पैंतीस करोड़ से अधिक (35,34,83,923 करोड़) आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं.

  • वहीं सात करोड़ से अधिक (7,19,42,295) रोगी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं आयुष्मान योजना के तहत.
  • कुल 30,510 अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत पैनल में शामिल हैं देशभर में. इनमें से 17,062 सरकारी और 13,448 निजी अस्पताल हैं.

पीएम जेएवाई योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

  • पीएम जेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है.
  • यह प्रत्येक पात्र परिवार को देश के सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में अनेक गंभीर बीमारियों (सेकेंडरी व टर्शियरी केयर) के लिए अस्पतालों में भर्ती होने पर उपचार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये उपलब्ध कराता है.
  • यह एक कैशलेस स्कीम है. इसके तहत रोगी को पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए एक भी पैसा नहीं देना होता है.
  • योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी लिया जा सकता है. यानी लाभार्थी भारत के किसी भी कोने में सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी अस्पताल में जाकर कैशलेस उपचार करा सकते हैं.

जरूर सूचनाएं

  • लाभार्थी यूटीआईआईटीएसएल केंद्रों पर भी पीएम जेएवाई के तहत अपना आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं.
  • इतना ही नहीं, अब आप सरकारी, सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में या नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर भी ई-कार्ड बनवा सकते हैं.
  • आप कार्ड बनवाने के योग्य हैं या नहीं, इसके लिए नजदीकी यूटीआईआईटीएसएल केंद्र पर जाएं या 14555 पर कॉल करें.
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार ने परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं की है. यानी एक परिवार के जितने लोग चाहें, उतने लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं, परंतु परिवार के सभी सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए, तभी उनका कार्ड बन पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें