Table of Contents
Lex Fridman : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह संस्थापक निखिल कामथ के साथ किया और अब उनका अगला पॉडकास्ट फरवरी महीने में सामने आएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी कई बातें और उनके विजन से संबंधित सूचनाएं सामने आएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पॉडकास्ट प्रसिद्ध अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) नाम के पॉडकास्टर शूट करेंगे. लेक्स फ्रीडमैन ने अपने एक्स हैंडिल पर इस बात की जानकारी दी है. लेक्स फ्रीडमैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है-मैं फरवरी के अंत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट करूंगा. मैं कभी भारत नहीं गया, इसलिए मैं वहां की ऐतिहासिक संस्कृति और उसके अद्भुत लोगों के कई पहलुओं का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं.
कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन
लेक्स फ्रीडमैन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर हैं. वे ऑस्टिन और बोस्टन में रहते हैं. लेकिन उनका जन्म सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में हुआ था, जो अब उज्बेकिस्तान में है. 11 साल की उम्र में वे शिकागो आ गए थे. लेक्स फ्रीडमैन ने 2015 में मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई की है. वे एक वैज्ञानिक है. लेक्स फ्रीडमैन की रुचि इंसानों और रोबोट में है. इन्होंने डीप लर्निंग( deeplearning AI) का कोर्स किया है. अपने पॉडकास्ट के जरिए चर्चित होने वाले लेक्स फ्रीडमैन ने कई जाने-माने लोगों के साथ पॉडकास्ट शूट किया है. कुछ चर्चित पॉडकास्ट की बात करें तो लेक्स फ्रीडमैन ने एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, वोलोडिमिर जेलेंस्की, सैम हैरिस, जो रोगन, विटालिक ब्यूटिरिन, ग्रिम्स, डैन कार्लिन, रोजर पेनरोज, जॉर्डन पीटरसन, रिचर्ड डॉकिन्स, लिव बोएरी, लियोनार्ड सुस्किंड, डेविड फ्रावर, कान्ये वेस्ट, डोनाल्ड हॉफमैन और रिक रुबिन के साथ पॉडकास्ट किया है.
पहली बार किसी भारतीय के साथ पॉडकास्ट करेंगे लेक्स फ्रीडमैन
लेक्स फ्रीडमैन कभी भारत नहीं आए हैं और जिस प्रकार उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा है उससे यह बात साफ है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां की प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,डिजिटलाइजेशन, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. इसके साथ ही वे यहां की सभ्यता और संस्कृति को भी समझने की कोशिश करेंगे. चूंकि लेक्स फ्रीडमैन एक विश्वस्तरीय पॉडकास्टर है, इसलिए इस पॉडकास्ट की चर्चा वैश्विक मंच पर होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : भारत ने आधी रात को आजादी क्यों स्वीकार की थी? माउंटबेटन को लिखी गई चिट्ठी में क्या था…
अफगानिस्तान के कबीलाई परिवार से थे सैफ अली खान के पूर्वज, जानिए अभी परिवार में कौन-कौन हैं सदस्य
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लेक्स फ्रीडमैन अपनी बेहतरीन अदायगी और बेबाकी के लिए हैं प्रसिद्ध
प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन अपनी बेबाकी और प्रेंजटेशन के लिए प्रसिद्ध हैं. यू-ट्यूब पर उनके चैनल के 4.51 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.लेक्स फ्रीडमैन का सबसे लेटेस्ट वीडियो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ किया गया पॉडकास्ट है. इस पॉडकास्ट को मात्र 13 दिन में 4.7 मिलियन लोगों ने देखा है. लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में एक व्यक्ति के जीवन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर बात करते हैं. लेक्स फ्रीडमैन ने 2018 में अपने पॉडकास्ट की शुरुआत की थी.
पॉडकास्ट क्या है?
पॉडकास्ट की शुरुआत एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने अपने प्रोडक्ट iTunes और iPod के लिए की थी. शुरुआती दौर में पॉडकास्ट इंटरनेट पर उपलब्ध एक ऑडियो फाइल होता था, लेकिन अब इसमें वीडियो भी शामिल हो चुका है. वर्तमान दौर में पॉडकास्ट इंटरनेट के दुनिया की चर्चित विधा है. भारत में पॉडकास्टिंग की शुरुआत साल 2006 में हुई थी.
इसे भी पढ़ें : परमात्मा से आत्मा के मिलन का जरिया है महाकुंभ, जानिए नागा साधु क्यों शाही स्नान में पहले लगाते हैं डुबकी
पीएम मोदी ने पहला पॉडकास्ट किसके साथ किया था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह संस्थापक निखिल कामथ के साथ किया.
भारत में कब आया था पॉडकास्ट ?
भारत में पॉडकास्ट 2006 में आया था.