17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या राहुल गांधी ने बदल दी है अपनी रणनीति, किसे कर रहे हैं टारगेट?

Rahul Gandhi : राहुल गांधी का एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें वे युवाओं को जापानी मार्शल आर्ट जिउ-जित्सु और एकिडो की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के पहले राहुल गांधी का एक और वीडियो चर्चा में था, जिसमें वे कश्मीरी लड़कियों से बात करते नजर आ रहे थे. उनके आलोचक ये कह रहे हैं कि राहुल गांधी बदल गए हैं और अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं, यहां यह समझना जरूरी है कि आखिर इन वीडियो के जरिए राहुल गांधी संदेश क्या देना चाहते हैं और उनकी रणनीति क्या है.


Rahul Gandhi : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मार्शल आर्ट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने यह बताया है कि वे जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर थे उस वक्त वे हर शाम जिउ जित्सु और एकिडो का अभ्यास करते थे. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर इस वीडियो को शेयर किया है, उनका कहना है कि वे वीडियो के जरिए युवाओं को इन जेंटल आर्ट से परिचित कराना चाहते हैं, लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी का उद्देश्य बस इतना ही है या फिर बदले अंदाज में राहुल कुछ और करना चाह रहे हैं? कहीं ये 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं है?

क्या है राहुल गांधी की रणनीति

2024 के लोकसभा चुनाव के समय से ही यह कहा जा रहा है कि राहुल गांधी बदल रहे हैं और उनकी राजनीति मैच्योर हो गई है. वे देश के मुद्दों को समझ रहे हैं और उसके अनुसार बिहेव कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह बेरोजगारी और जातिगत जनगणना के मुद्दे को उन्होंने बार-बार उठाया है उनकी प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी ने भी यह कहा है कि राहुल गांधी अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं.


राहुल गांधी के बदले हुए अंदाज पर बात करते हुए राजनीतिक विश्लेषक रशीद किदवई कहते हैं- राहुल गांधी का अंदाज बदला है साथ ही लोगों का नजरिया भी उनके प्रति बदला है. जहां तक बात उनके वीडियो की है, तो मैं बताना चाहूंगा कि राहुल गांधी की स्पोर्ट्‌स में बहुत रुचि है. वे शुरू से ही मार्शल आर्ट, स्वीमिंग, फुटबाॅल, एडवेंचर टूरिज्म और विपश्यना में रुचि लेते हैं.


पिछले कुछ समय से राहुल गांधी युवाओं के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनका कश्मीरी लड़कियों के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. अब राहुल गांधी के अंदर आत्मविश्वास आ गया है. वे युवाओं के मुद्दों पर नजर रख रहे हैं और उनके जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिस सोशल मीडिया पर उनका सबसे ज्यादा तिरस्कार हुआ था, उसी सोशल मीडिया का उपयोग वे अपनी बातों को रखने के लिए कर रहे हैं और मैं यह बताना चाहूंगा कि लोग उन्हें सुन रहे हैं.

Also Read : पॉलिटिकल चौकड़ी : पीएम मोदी ने कहा- राहुल गांधी बालक बुद्धि हैं, इस पर क्‍या कहते हैं 4 राजनीतिक पंडित

क्या ‘झारखंड टाइगर’ खा सकते हैं जेएमएम का वोट बैंक, कोल्हान में कितनी मजबूत होगी बीजेपी?


रशीद किदवई कहते हैं कि राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उसका असर जनता पर क्या होगा, यह तो आने वाला समय तय करेगा लेकिन अगर इसे 2029 के लोकसभा चुनाव से जोड़ा जाए, तो यह कहा जा सकता है कि 2029 में राहुल गांधी 60 वें साल में प्रवेश करेंगे, जो राजनीति में कोई जिम्मेदारी उठाने के लिए के लिए सही उम्र मानी जाती है.


क्या है जिउ जित्सु और एकिडो


‘जिउ जित्सु’ जापान की प्राचीन कला है. जिउ जित्सु का शाब्दिक अर्थ होता है कोमल कला. इसलिए इसे जेंटल आर्ट भी कहते हैं, इसका उपयोग आमतौर पर सेल्फ डिफेंस के लिए किया जाता है. जिउ जित्सु के जरिए अपनी आंतरिक ताकत को विकसित किया जाता है.


एकिडो भी एक जापानी मार्शल आर्ट ही है. इसका उपयोग आधुनिक युग में बहुत ज्यादा होता है. इसका उपयोग सेल्फ डिफेंस के लिए तो किया जाता ही है, इसके जरिए हमलावर पर हमला भी किया जा सकता है. एकिडो को कई शैलियों में बांटा गया है जिसमें इवामा रियु, इवामा शिन,शिन ऐकी शूरेन काई प्रमुख हैं.


शोतोकान कराटे के महासचिव व वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने बताया कि जिउ जित्सु एक जापानी मार्शल आर्ट है, जिसमें होल्ड करना, किक मारना आदि सिखाया जाता है. यह मुख्यत: सेल्फ डिफेंस के लिए ही है. हालांकि अपने देश में इसे स्पोर्ट्‌स कैटेगरी में नहीं रखा गया है, इसलिए इसका प्रचार कम है.


कराटे प्रशिक्षक सुदीप शाहदेव ने बताया कि जिउ जित्सु के जरिए अपने इंटरनल पावर को डेवलप किया जाता है. सेल्फ डिफेंस का तरीका सिखाया जाता है. प्रेशर प्वाइंट कहां होते हैं. कैसे हमला किया जाए, कैसे बचा जाए यह सबकुछ सिखाया जाता है.

Also Read : Anti Conversion Law : जबरन धर्मांतरण होता रहा, तो बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी, जानिए HC ने ऐसा क्यों कहा और क्या है कानून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें