25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर भी थे ब्रांड बेंगलुरु के क्रियेटर एसएम कृष्णा, टेनिस का भी था शौक

SM Krishna Death : एसएम कृष्णा एक एलिगेंट पर्सनालिटी थे, जिन्हें हम बेहद स्टाइलिश और सुंदर कह सकते हैं. लेकिन जब भी कोई व्यक्ति केंद्रीय मंत्री, किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री या राज्यपाल जैसे पदों पर रहता है, तो अकसर हम उसकी ऐसी छवि बनाते हैं, जैसे वह कोई बहुत ही धीर-गंभीर व्यक्ति हो और उसके जीवन में कूटनीति और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा कुछ होता ही नहीं है. जबकि यह बात हमेशा सच नहीं होती और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम कृष्णा के बारे में तो यह बिलकुल भी सच नहीं है.

SM Krishna Death : एसएम कृष्णा 2009 से 2012 के बीच देश के विदेश मंत्री रहे और उस दौरान उन्होंने विश्व मानचित्र पर भारत को आगे लाने में अहम रोल निभाया. साथ ही उन्हें ब्रांड बेंगलुरु का क्रियेटर भी माना जाता है. उन्होंने आईटी उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा एक और अहम चीज थी, जिसमें एसएम कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान था और वह है पुरुषों के लिए डिजाइनर कपड़े को आकार देना. एसएम कृष्णा एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर भी थे और यह उनका शौक था.

एसएम कृष्णा एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर

Copy Of Add A Heading 2024 12 10T125941.895
एसएम कृष्णा को पुरुषों के लिए कपड़े डिजाइन करने का शौक था.

एसएम कृष्णा को पुरुषों के लिए कपड़े डिजाइन करने का शौक था. लेकिन उनकी यह खूबी राजनीति के उनके भारी-भरकम रुतबों के कारण दब गई और उनके प्रोफाइल से इस खास बात को एक तरह से डिलीट ही कर दिया गया. हालांकि कई जगहों पर उनके प्रोफाइल में इस बात का जिक्र किया गया है, जैसे महाराष्ट्र के राज्यपाल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रोफाइल में वेबसाइट पर इस बात का जिक्र है.

Also Read :  Integration of 565 Princely States 4: भोपाल के नवाब को चाहिए था पाकिस्तान का साथ, सरदार पटेल को लिखा था ये पत्र

 Integration of 565 Princely States 2 : हैदराबाद के निजाम के शागिर्द ने पटेल से कहा था सरदार होंगे आप दिल्ली के… ऐसे टूटा घमंड

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अमेरिकी राष्ट्रपति कैनेडी हो गए थे एसएम कृष्णा के फैन

एसएम कृष्णा 1960 में अमेरिका में कानून की पढ़ाई कर थे, उस वक्त उन्होंने कैनेडी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि भारतीयों के वर्चस्व वाले इलाके में वे कैनेडी के लिए प्रचार करेंगे. कैनेडी जब राष्ट्रपति चुने गए तो उन्होंने एसएम कृष्णा को पत्र लिखकर उनकी तारीफ की थी. इसकी जानकारी एसएम कृष्णा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

एसएम कृष्णा के जीवन से जुड़ी रोचक बातें

  • एसएम कृष्णा ने मैसूर के सरकारी काॅलेज से कानून की पढ़ाई की थी.
  • 1962 से 68 के बीच में उन्होंने लाॅ के प्रोफेसर के रूप में काम किया.
  • एसएम कृष्णा को पढ़ने के अलावा घूमने और टेनिस खेलने का शौक था.

Also Read : Motion of no confidence : बिना सरकार के फ्रांस, कौन संभालेगा राज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें