Sports News : टोक्यो 2020 पैरालिंपिक खेलों में भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. इस बार उसे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ने की आस है. संभवत: इसी कारण भारत ने इस बार पैरा खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजा है. जानिए भारतीय दल में कितने खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही भारत में होने वाले अन्य पैरा खेल प्रतिस्पर्धाओं के बारे में भी.
भारत ने भेजा अब तक का सबसे बड़ा दल
पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है. चौरासी (84) एथलीटों के साथ इस खेल आयोजन में भाग लेने वाले भारत का लक्ष्य इस बार टोक्यो 2020 पैरालिंपिक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (19 पदक ) को पार करना है. इस बार भारत 12 खेलों- पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा डोंगी चालन, पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा शूटिंग, पैरा तैराकी, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो- के कुल 55 स्पर्धा (मेडल इवेंट) में भाग ले रहा है. खेलों के इस आयोजन में भाग लेने वाले कुल 84 खिलाड़ियों में से 38 एथलेटिक्स के हैं. जबकि 13 बैडमिंटन, 10 शूटिंग, छह तीरंदाजी, चार पावरलिफ्टिंग, तीन डोंगी चालन और दो-दो साइकिलिंग, जूडो, रोइंग और टेबल टेनिस के मुकाबले में भाग ले रहे हैं. जबकि तैराकी व ताइक्वांडो के लिए महज एक-एक खिलाड़ी ही भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी पहली बार पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग में भाग ले रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Sports News : Paralympic committee of India : जानिए भारत में कब बना यह संगठन, जो पैरा खिलाड़ियों को देता है प्रशिक्षण
इन्हें भी पढ़ें : Sports News : पेरिस में चल रहा है पैरालिंपिक खेलों का रोमांच, जानिए कैसे हुई पैरालिंपिक खेलों की शुरुआत
इन्हें भी पढ़ें : Sports News : Paris Paralympic 2024, जानिए पूर्व में कब और कहां हो चुका है पैरा खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन
भारत में होने वाले पैरा खेल चैंपियनशिप
पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया, देश में पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया पैरा गेम्स, इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के पैरा खलों के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप का भी आयोजन करती है. इतना ही नहीं, पैरा खिलाड़ियों के लिए देश में राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती हैं.
इन्हें भी जानें
- पैरालिंपिक खेल हमेशा ओलिंपिक खेलों के लगभग दो सप्ताह बाद आयोजित होते हैं.
- वर्ष 1976 में पहली बार स्वीडन में शीतकालीन पैरालिंपिक खेलों का आयोजन हुआ, जो ग्रीष्मकालीन खेलों की तरह हर चार वर्ष में आयोजित होता है.
- वर्ष 1988 से ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेल एक ही शहर और एक ही स्थल पर आयोजित किये जा रहे हैं.
- शुरुआत में पैरालिंपिक खेल केवल व्हीलचेयर एथलीटों के लिए ही आयोजित होते थे. परंतु 1976 से इसमें अन्य श्रेणी के विकलांग भी भाग लेने लगे.