क्या है बाॅलीवुड एक्टर और गैंगस्टर का कनेक्शन, सलमान के बाद शाहरुख खान को क्यों मिली धमकी
Shah Rukh Khan : अंडरवर्ल्ड और बाॅलीवुड कनेक्शन की चर्चा अपने देश में खूब हुई है. चोरी-चोरी चुपके-चुपके जैसी फिल्म को अंडरवर्ल्ड द्वारा फाइनेंस करने और गुलशन कुमार की हत्या जैसी घटनाओं ने इन संबंधों को पुख्ता करने का काम भी किया है. अब एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े नायकों को गैंगस्टर धमका रहे हैं, ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि आखिर बाॅलीवुड एक्टर्स और गैंगस्टर का संबंध क्या है?
Shah Rukh Khan : लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जारी है और अब बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकियों के इस सिलसिले ने उस दौर की याद ताजा कर दी है, जब बाॅलीवुड एक्टर्स को अंडरवर्ल्ड के डाॅन धमकी दिया करते थे और कई बार तो उनके इशारे पर काम करने के लिए बाॅलीवुड के एक्टर मजबूर भी हो जाते थे.
दाऊद इब्राहिम का नाम इसमें सबसे ऊपर आता है, जिसने ना सिर्फ बाॅलीवुड एक्टर्स को धमकाया, बल्कि कई बार तो उसके साथ कई एक्टर्स के घनिष्ठ संबंध की खबरें भी सामने आईं. अंडरवर्ल्ड के लोग बाॅलीवुड के लोगों से रंगदारी की मांग करते थे और इसी तरह के एक केस में गुलशन कुमार की हत्या सरेआम मुंबई में कर दी गई थी. अब एक बार फिर गैंगस्टर बाॅलीवुड के लोगों पर हावी होने की कोशिश में हैं.
नया बिजनेस माॅडल तैयार करना चाहते हैं गैंगस्टर : मुंबई पुलिस
सलमान खान के करीबी मित्र बाबा सिद्दीकी की हत्या अक्टूबर में लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने कर दी थी, उस वक्त मुंबई पुलिस की ओर से यह दावा किया गया था कि बिश्नोई गैंग उस जगह को भरना चाहता है, जो दाऊद इब्राहिम के बाद खाली हो गई है. इसी सोच के साथ वह हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या करवा रहा है और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उसका उद्देश्य यह कतई नहीं है कि वह काले हिरण को मारने की वजह से सलमान खान से बदला ले, बल्कि वह अपना खौफ कायम करना चाहता है.
मुंबई पुलिस के इस दावे में सच्चाई इसलिए भी प्रतीत होती है क्योंकि बिश्नोई गैंग पंजाब, हरियाणा के बाद मुंबई पहुंच गया है. उसने अपने प्रभाव से विदेश में भी आदमी रख लिए हैं और सलमान खान के साथ अलबम बनाने पर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग भी करवाई. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका प्रमाण है.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अंडरवर्ल्ड और बाॅलीवुड का कनेक्शन
दाऊद इब्राहिम और उसके पहले के युग में बाॅलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का काफी प्रभाव था. अंडरवर्ल्ड के लोग फिल्मों को फाइनेंस करने का काम भी करते थे और अपने लोगों को बाॅलीवुड में सेट भी करवाते थे. धर्मेंद्र, संजय दत्त और गोविंदा जैसे एक्टर को धमकी देने की भी खूब चर्चा हुई, वहीं संजय दत्त के साथ उनके सांठगांठ की बात भी सामने आई थी. जब टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की 1997 में अबू सलेम ने रंगदारी नहीं देने की वजह से हत्या करवा दी थी. उस वक्त भी अंडरवर्ल्ड और बाॅलीवुड के संबंधों की खूब चर्चा भी हुई थी. कई अभिनेत्रियों पर भी अंडरवर्ल्ड डाॅन की नजरें रहीं और उनपर पार्टियों में शामिल होने के लिए दबाव देने की बातें भी सामने आती रही हैं. मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम के अफेयर की भी खूब चर्चा हुई थी, हालांकि मंदाकिनी ने हमेशा इससे इनकार किया. ये चंद उदाहरण हैं जो यह बताते हैं कि बाॅलीवुड और गैंगस्टर के बीच संबंधों की बात नई नहीं है. बाॅलीवुड पर कब्जे की कोशिश या उन्हें धमकाकर पैसे वसूलने का काम अंडरवर्ल्ड इसलिए करता है कि उनका धंधा चलता रहे और उनका सितारा भी बुलंद रहे.
Also read :विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका, लेकिन आजादी से आजतक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं
पैसे के लिए शारदा सिन्हा ने नहीं किया कभी समझौता, चाहे सामने गुलशन कुमार हों या अनुराग कश्यप