9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं बिबेक देबराॅय, जिन्होंने की थी नए संविधान की मांग, झारखंड से भी रहा है गहरा नाता

Bibek Debroy : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबराॅय का परिवार बांग्लादेश से पलायन कर भारत आया था. अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया. हालांकि नए संविधान की मांग करके वे विवादों में आ गए थे. लेकिन रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने प्राइवेटाइजेशन की सिफारिश की थी, जिसे काफी हद तक लागू भी किया गया. पढ़िए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

Bibek Debroy : प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार और देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बिबेक देबराॅय का एक नवंबर 2024 को निधन हो गया है. वे 69 वर्ष के थे और साल 2017 से प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष थे. बिबेक देबराॅय ने देश के नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाई है, उनके निधन पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है कि डॉ बिबेक देबरॉय महान विद्वान थे. अर्थशास्त्र के साथ ही वे इतिहास, संस्कृति, राजनीति और अध्यात्म के भी ज्ञाता थे. उन्होंने प्राचीन ग्रंथों पर भी काफी काम किया था. डाॅ बिबेक देबराॅय को एक ओर जहां उनके कार्यों के लिए याद किया जाएगा, वहीं उनके विचार भी खासा चर्चा में रहे.

बिबेक देबराॅय ने की थी नए संविधान की मांग

बिबेक देबराॅय ने 2023 में एक आलेख लिखा था जो एक प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाशित हुआ था. इस आलेख में बिबेक देबराॅय ने यह लिखा था कि हमें नए संविधान की जरूरत है, क्योंकि हमारा संविधान बहुत पुराना हो चुका है और इसकी ज्यादातर बातें औपनिवेशिक काल से जुड़ी हैं जो अब प्रासंगिक नहीं रही. उन्होंने अपने आलेख में यह लिखा था कि हमारा संविधान 1935 के भारत सरकार अधिनियम पर आधारित है. यही वजह है कि यह हमारे लिए औपनिवेशिक विरासत की तरह है. उनका यह मानना था कि किसी भी लिखित संविधान की अवधि 17 साल की होती है और उसके बाद वह प्रासंगिक नहीं रह जाता है. देबराॅय के इस आलेख पर विवाद हुआ था क्योंकि इसे एक तरह से सरकार का बयान माना जा रहा था, लेकिन आलेख के प्रकाशित होते ही सरकार ने उनके इस आलेख से खुद को अलग कर लिया था और बिबेक देबराॅय ने भी सामने आकर यह कहा था कि यह उनकी राय है, इससे सरकार का कोई संबंध नहीं है.

बिबेक देबराॅय ने रेलवे के निजीकरण की वकालत की

बिबेक देबराॅय का यह मानना था कि भारतीय रेल की स्थिति में तब तक सुधार संभव नहीं है जब तक इसमें ढांचागत परिवर्तन ना किया जाए. यही वजह है कि जब उनकी अध्यक्षता में गठित समित ने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी तो उसमें निजीकरण की बातों को प्रमुखता से स्थान दिया गया. बिबेक देबराॅय का यह मानना था कि रेलवे का पूरी तरह से निजीकरण करना संभव नहीं है, लेकिन कुछ हद तक किया जा सकता है, ताकि सेवाएं सुधरें. खासकर खान-पान, साफ-सफाई और तकनीक के क्षेत्र में उन्होंने निजीकरण की सिफारिश की थी और उन्हें लागू भी किया गया.

Also Read : शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का हाथ, याद आई चंदा बाबू के 3 बेटों की हत्या

झारखंड चुनाव 2019 में इन 3 विधायकों को मिले थे सबसे ज्यादा वोट, पोटका सीट बना हाॅट केक

भारतीय सभ्यता और संस्कृति से था खास जुड़ाव

Copy Of Add A Heading 2024 11 01T164125.272
पीएम मोदी के साथ बिबेक देबराॅय

बिबेक देबराॅय की भारतीय सभ्यता और संस्कृति में खास रुचि थी, यही वजह है कि एक अर्थशास्त्री होने के बाद भी उन्होंने महाभारत, रामायण, भागवत पुराण, मार्कंडेय पुराण और शिव पुराण जैसे ग्रंथों का अंग्रेजी में अनुवाद किया, ताकि इन ग्रंथों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. बिबेक देबराॅय ने महाभारत के संपूर्ण खंडों का अनुवाद किया है और यह काम करने वाले वे पहले व्यक्ति भी हैं. उनसे पहले किसारी मोहन गांगुली ने महाभारत का अंग्रेजी में अनुवाद 1883 में किया था.  बिबेक देबराॅय ने 10 खंडों की श्रृंखला बनाकर मन्मथ नाथ दत्त की सहायता से महाभारत का अंग्रेजी में अनुवाद किया था. वे संसद टीवी पर प्रसारित होने एक कार्यक्रम इतिहास की एकरिंग भी की थी, जो भारतीय संस्कृति पर आधारित थे. इस कार्यक्रम में भारत और भारतीय की विशिष्टता बताई जाती थी. सनातन धर्म में उनकी खास रुचि थी.

झारखंड के विकास के लिए भी बनाया खाका

बिबेक देबराॅय देश में कई सम्मानित पदों पर भी रहे. वे झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा गठित उस समिति के अध्यक्ष थी रहे थे जो राज्य के लिए विकास योजनाओं की सिफारिश करती थी. वे नीति आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे. वे राजीव गांधी समकालीन अध्ययन संस्थान के निदेशक भी रहे थे. उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था.

प्रेसीडेंसी कॉलेज के छात्र थे बिबेक देबराॅय

बिबेक देबराॅय कोलकाता के प्रेसीडेंसी काॅलेज के छात्र थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा नरेंद्रदपुर के रामकृष्ण मिशन विद्यालय से प्राप्त की थी. प्रेसीडेंसी काॅलेज के बाद उन्होंने दिल्ली के स्कूल ऑफ इकोनाॅमिक्स में पढ़ाई की थी. बाद में वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय भी गए. बिबेक देबराॅय का परिवार बांग्लादेश से पलायन करके मेघालय आया था. उनका जन्म शिलांग, मेघालय में 1955 में हुआ था. 

Also Read : पीवीसी पाइप के कारोबार से बीजेपी के रणनीतिकार तक, जानें कैसा रहा है अमित शाह का सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें