25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World News : status of Hindus in Bangladesh : सिलहट व रंगपुर में सबसे अधिक है हिंदुओं की संख्या

बांग्लादेश में 64 जिले हैं और सभी जिलों में हिंदू की मौजूदगी है. जहां सिलहट में हिंदुओं की संख्या 13.50 प्रतिशत है, वहीं रंगपुर में यह 12.98 प्रतिशत है.

World News : बांग्लादेश में कुल आठ डिवीजन हैं, जो 64 जिलों में बंटे हैं. यहां के 64 जिलों में से चार में, हर पांचवां व्यक्ति हिंदू है. सिलहट व रंगपुर डिवीजन में हिंदुओं की संख्या सबसे अधिक है. जहां सिलहट में हिंदुओं की संख्या 13.50 प्रतिशत है, वहीं रंगपुर में यह 12.98 प्रतिशत है. बौद्धों की सबसे अधिक आबादी चटगांव में रहती है.

इन आठ डिवीजनों में रहते हैं सबसे अधिक हिंदू

(जनसंख्या प्रतिशत में)

डिवीजन

बारिशाल

हिंदू : 8.24, बौद्ध : 0.05, ईसाई : 0.13 अन्य : 0.06

चटगांव

हिंदू : 6.61, बौद्ध : 2.92, ईसाई : 0.22, अन्य : 0.14

ढाका

हिंदू : 6.25, बौद्ध : 0.05, ईसाई : 0.28, अन्य : 0.07

खुलना

हिंदू : 11.52, बौद्ध : 0.01, ईसाई : 0.24, अन्य : 0.06

मायमेनसिंघ

हिंदू : 3.92, बौद्ध : 0.01, ईसाई : 0.46, अन्य : 0.07

राजशाही

हिंदू : 5.67, बौद्ध : 0.01, ईसाई : 0.41, अन्य : 0.24

रंगपुर

हिंदू : 12.98, बौद्ध : 0.02, ईसाई : 0.41, अन्य : 0.18

सिलहट

हिंदू : 13.50, बौद्ध : 0.01, ईसाई : 0.23, अन्य : 0.08

स्रोत : बांग्लादेश पॉपुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2022

सबसे अधिक हिंदू आबादी वाले जिले

बांग्लादेश की आबादी का जिलेवार अध्ययन करने पर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि यहां के सभी 64 जिलों में हिंदुओं की मौजूदगी है. कई जिले ऐसे भी हैं जहां हिंदुओं की आबादी कुल जनसंख्या का 15 प्रतिशत या उससे अधिक है.

  • 26.94 प्रतिशत हिंदू आबादी रहती है ढाका डिवीजन के गोपालगंज जिले में. इस प्रकार यहां की लगभग एक चौथाई जनसंख्या हिंदू है. देश के इसी जिले में सबसे अधिक हिंदू निवास करते हैं.
  • 24.44 प्रतिशत जनसंख्या है हिंदुओं की सिलहट डिवीजन के मौलवीबाजार जिले में. गोपालगंज जिले के बाद देश के हिंदुओं की दूसरी सबसे बड़ी आबादी इसी जिले में निवास करती है.
  • 22.11 प्रतिशत हिंदू आबादी है रंगपुर डिवीजन के ठाकुरगांव में.
  • 20.75 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं खुलना डिवीजन के खुलना जिले में.
  • 19.49 प्रतिशत हिंदू रहते हैं रंगपुर के दिनाजपुर जिले में. रंगपुर डिवीजन के पंचगढ़ व निल्फामरी जिले के क्रमश: 15.67 व 15.63 प्रतिशत जनसंख्या हिंदुओं की है.
  • 16.75 प्रतिशत हिंदू आबादी जहां चटगांव के खगराछड़ी में रहती है, वहीं 16.38 प्रतिशत खुलना के बगेरहाट में.
  • 15.84 प्रतिशत हिंदू आबादी जहां सिलहट के हबीबगंज में निवास करती है, वहीं, खुलना डिवीजन के नरैल में 15.78 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं. खुलना डिवीजन के मागुरा व सतखीरा में यह संख्या क्रमश: 15.69 और 15.34 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें