World News : US Congress Election : जानिए कब होंगे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के चुनाव

राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही इसी वर्ष पांच नवंबर को अमेरिकी कांग्रेस के 468 सीटों के लिए भी चुनाव होना है. जानिए, अमेरिकी कांग्रेस, गवर्नर और राज्य सरकारों के बारे में...

By Aarti Srivastava | August 1, 2024 4:12 PM

World News : US Congress Election : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अतिरिक्त कांग्रेस, यानी संसद के चुनाव भी होते हैं. इसके परिणाम से ही इस बात का निर्णय होता है कि कांग्रेस का नियंत्रण किसके हाथ में होगा. अमेरिकी कांग्रेस यानी संसद दो सदन- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट- से मिलकर बना है. इस बार अमेरिकी कांग्रेस की कुल 468 सीटों (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की 435 और सीनेट की एक तिहाई सीटों (33 सीटों के लिए)) के लिए पांच नवंबर को ही चुनाव होना है.

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (प्रतिनिधि सदन)

प्रतिनिधि सदन में 435 सदस्य होते हैं. इस सदन के लिए हर दो वर्ष में चुनाव होते हैं, यानी प्रत्येक चुने गये सदस्य का कार्यकाल दो वर्षों का होता है. ये प्रतिनिधि पॉपुलर वोट द्वारा चुने जाते हैं. सदन में बहुमत के लिए 218 सीटों की आवश्यकता होती है. वर्तमान में प्रतिनिधि सदन में 221 सीटों के साथ रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है. डेमोक्रेटिक पार्टी के पास सदन की 213 सीटें हैं. इस वर्ष पांच नवंबर को प्रतिनिधि सदन का चुनाव होना है.

सीनेट

सीनेट में सौ सदस्य होते हैं. प्रत्येक राज्य से दो सीनेटर चुने जाते हैं और इनका कार्यकाल छह वर्षों का होता है. प्रत्येक दो वर्ष में एक तिहाई सीनेट सीट (33 सीनेट सीट) के लिए चुनाव होता है. सीनेटरों का चुनाव लोगों द्वारा सीधे किया जाता है. बहुमत के लिए 50 सीटों की जरूरत होती है. वर्तमान में 51 सीटों के साथ यहां डेमोक्रेट बहुमत में हैं.

गवर्नर व राज्य सरकारें

अमेरिका की सभी राज्य सरकारें तीन शाखाओं- कार्यकारी, विधायी और न्यायिक- से मिलकर बनी हैं.

कार्यकारी शाखा

प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शाखा का प्रमुख गवर्नर होता है, जो सीधे लोगों द्वारा चुना जाता है. अधिकांश राज्यों में गवर्नर के कार्यकारी शाखा के अन्य नेता भी सीधे ही चुने जाते हैं जिनमें लेफ्टिनेंट गवर्नर, अटॉर्नी जनरल, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और ऑडिटर व कमिश्नर शामिल होते हैं. गवर्नर का कार्यकाल चार वर्षों का होता है, हालांकि कुछ राज्यों में कार्यकाल की अवधि चार वर्ष से कम है.

विधायी शाखा

अमेरिका के सभी 50 राज्यों की अपनी विधायिकाएं हैं, जो निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलकर बनी होती है. ये विधायिकाएं कानून बनाने के लिए गवर्नर द्वारा लाये गये या अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा पेश किये गये मामलों पर विचार करती हैं. नेबरास्का (चार वर्ष का कार्यकाल) को छोड़कर सभी राज्यों के प्रतिनिधि दो वर्ष के लिए चुने जाते हैं.

न्यायिक शाखा

राज्य न्यायिक शाखाओं का नेतृत्व आमतौर पर राज्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है, जो निचले स्तर की राज्य अदालतों की अपील सुनता है. न्यायालय की संरचनाएं और न्यायिक नियुक्तियां/चुनाव कानून या राज्य संविधान द्वारा तय किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version