World Test Championship 2025: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ी, बांग्लादेश के प्रदर्शन ने चौंकाया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2025) का फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून 2025 से होगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अभी भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. फाइनल में कुल नौ महीने शेष हैं. नौ टीमों में से पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

By Amit Yadav | September 6, 2024 6:32 PM

World Test Championship 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अपने अंतिम चरण में है. इस चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, अभी ये तय नहीं है. लेकिन अभी तक जो मैच हुए हैं, उसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले और दूसरे स्थान पर हैं. टेस्ट खेलने वाली नौ टीम हैं. इनमें से सभी को कुछ मैच और खेलने हैं. बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे चैंपियनशिप के पहले चार स्थान पर टीमों की स्थिति में अभी बदलाव की संभावना बनी हुई है.

टीमों की स्थिति में उलटफेर की संभावना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक जो मैच हुए हैं, उसमें सबसे बड़ा उलटफेर बांग्लादेश ने किया है. पाकिस्तान को उसके ही देश में 2-0 से हाराने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं. वो चैंपियनशिप की मौजूद सूची में छठवें स्थान से उछलकर चौथे पर पहुंच चुकी है. अभी उसे 6 टेस्ट मैच और खेलने हैं. इसमें बांग्लादेश को भारत और वेस्ट इंडीज जाकर दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैच बांग्लादेश अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. यदि टीम फिर से कोई उलटफेर करती है तो वो सूची में और भी ऊपर पहुंच जाएगी.

सूची में टॉप पर है भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक हुए मैचों के पॉइंट्स के आधार पर भारत टॉप पर है. भारत ने स्थान अभी तक हुए नौ में से छह टेस्ट जीतकर हासिल की है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज हराया. दक्षिण अफ्रीका के साथ सिरीज बराबर की. इंग्लैंड को अपने ही देश में हराया है. अभी भारतीय टीम को कुल 10 मैच खेलने हैं. इसमें बांग्लादेश से दो टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैच अपनी पिचों पर भारत में ही खेलने हैं. पांच टेस्ट मैचों की सिरीज आस्ट्रेलिया में होगी. भारत का ये टूर सबसे रोमांचक होने वाला है, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से होने वाली ये सिरीज ऑस्ट्रेलिया भी जीतना चाहेगा. अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास है.

ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर

ऑस्ट्रेलिया इस सूची में नंबर दो पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सिरीज 2-2 से बराबर की थी. इसके बाद आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को अपने देश में 3-0 और न्यूजीलैंडको 2-0 से हराया. वेस्टइंडीज के साथ उनकी दो मैच की सिरीज 1-1 से बराबर छूटी थी. आस्ट्रेलिया को अपने देश में भारत के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैच की सिरीज खेलने श्रीलंका जाएगी. अभी उसे कुल 7 टेस्ट मैच और खेलने हैं.

न्यूजीलैंड कर सकता है उलटफेर

पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला न्यूजीलैंड इस बार भी उलटफेर करने की स्थिति में है. न्यूजीलैंड वर्तमान सूची में तीसरे नंबर पर है. उसे अभी श्रीलंका में दो टेस्ट मैच, भारत में तीन टेस्ट मैच और इंग्लैंड से अपने ही देश में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इस तरह अभी न्यूजीलैंड को आठ टेस्ट मैच खेलने हैं. आस्ट्रेलिया से 2-0 से सिरीज हारने, बांग्लादेश से 1-1 से ड्रॉ और दक्षिण अफ्रीका से 2-0 से जीत के बाद वो इस उम्मीद है कि पहले दो स्थानों पर जगह बना सके.

बांग्लादेश ने सीधे छठे से चौथे स्थान पर

बांग्लादेश चैंपियनशिप के मैचों की सूची में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान को उनके ही देश में 2-0 से हराने के बाद बांग्लादेश की टीम जोश में है. वो इस जीत के बाद छठे से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा न्यूजीलैंड से अपने ही देश में बांग्लादेश ने 1-1 से बराबरी पर सिरीज ड्रॉ की थी. वहीं श्रीलंका से 0-2 से हार का सामना किया था. अभी उसे भारत से दो और वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट मैच अपने देश से बाहर खेलने हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैच अपने ही देश में खेलने हैं.

इंग्लैंड की टीम चाहेगी अपने देश में फाइनल खेलना

चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड पांचवे स्थान पर है. उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ 2-2 से बराबरी में सिरीज छुड़ायी थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज से 3-0 से सिरीज जीती थी. लेकिन अपने देश से बाहर निकलने पर उसे भारत में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के साथ इंग्लैंड अपने ही देश में तीन मैचों की सिरीज खेल रहा है. इसमें वो 2-0 से आगे है. इंग्लैंड को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से तीन-तीन टेस्ट मैच की सिरीज खेलनी है. जो उसे देश से बाहर खेलने हैं.

छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ बेहतर करने के प्रयास में है. अभी तक हुए टेस्ट मैचों में उतार चढ़ाव वाले सफर के बाद वो छठवें स्थान पर है. उसे अभी बांग्लादेश से दो मैच उनके ही देश में खेलने हैं. जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान से दो-दो टेस्ट मैच की सिरीज अपने देश में खेलनी है. अपने देश में चार मैच खेलने से उन्हें सूची में अपना स्थान बेहतर करने की उम्मीद है.

श्रीलंका सातवें स्थान पर

श्रीलंका बांग्लादेश से 2-0 से जीतने और पाकिस्तान से 0-2 से हारने के बाद चैंपियनशिप की सूची में सातवें स्थान पर है. उसे अभी न्यूजीलैंड से दो, साउथ अफ्रीका से दो और ऑस्ट्रेलिया से दो मैच अपने ही देश में खेलने हैं. वर्तमान में श्रीलंका इंग्लैंड में है और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज 2-0 से गंवा चुकी है. इसी सिरीज का तीसरा मैच अभी बाकी है.

बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा

पाकिस्तान हाल ही बांग्लादेश से अपने ही देश में दो टेस्ट मैच हारकर टेस्ट चैंपियनशिप की सिरीज में आठवें स्थान पर है. बांग्लादेश से अपने ही देश में हारने के बाद पूरी टीम का मनोबल गिरा हुआ है. अभी उसे अपने ही देश में इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके अलावा उसे साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सिरीज खेलनी है. वो इनमें जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में अपना स्थान बेहतर करना चाहेगा.

सबसे नीचे वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज टेस्ट चैंपियनशिप की सूची में अब तक खेले मैचों के आधार पर सबसे निचले पायदान पर है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, भारत से सिरीज हारने और ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से बराबरी के बाद वो नौवें स्थान पर है. अभी उसे बांग्लादेश से घर में दो और पाकिस्तान से उनके देश में ही दो मैच खेलने हैं. चार टेस्ट मैच खेलने के बाद वेस्ट इंडीज भी सूची में कुछ ऊपर आने की कोशिश में है. ऑस्ट्रेलिया से सिरीज बराबर करने से वेस्टइंडीज की टीम अगले मैचों में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी.

ये है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का स्वरूप

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र का फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. आईसीसी ने इस फाइनल मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे रखा है. खासबात ये है कि अभी तक के तीनों संस्करण के फाइनल मैच इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. 2021 में पहला फाइनल मैच साउथैम्प्टन में हुआ था. इसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. दूसरा फाइनल 2023 में लंदन के ओवल मैदान में खेला गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. अब तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दो साल का चक्र चलता है. सभी मैच खेलकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचती हैं. भारत ने दोनों बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने एक-एक बार चैंपियनशिप जीती है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में जाट बनाम गैर जाट बड़ा मुद्दा

ये भी पढ़ें: आईसी 814 के हाईजैक में कौन था पर्दे का पीछे, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस AI से ऐसे बचा रही लोगों की जान, एक अलर्ट दे रहा जीवनदान

Next Article

Exit mobile version