24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सरोकार से रूबरू करातीं अरुण देव की कविताएं

अरुण देव मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. अबतक दो कविता संग्रह ‘क्या तो समय’ भारतीय ज्ञानपीठ से 2004 में और ‘कोई तो जगह हो’ राजकमल प्रकाशन से 2013 में प्रकाशित है. ‘कोई तो जगह हो’ के लिए उन्हें 2013 का राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है. उनकी कविताओं के अनुवाद असमी, कन्नड़, तमिल, […]

अरुण देव मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. अबतक दो कविता संग्रह ‘क्या तो समय’ भारतीय ज्ञानपीठ से 2004 में और ‘कोई तो जगह हो’ राजकमल प्रकाशन से 2013 में प्रकाशित है. ‘कोई तो जगह हो’ के लिए उन्हें 2013 का राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है. उनकी कविताओं के अनुवाद असमी, कन्नड़, तमिल, मराठी, नेपाली, अंग्रेजी आदि भाषाओं में हुए हैं. संप्रति अरुण देव पिछले छह वर्षों से हिंदी की वेब पत्रिका ‘समालोचन’ का संपादन कर रहे हैं. इन्होंने जेएनयू से शिक्षा प्राप्त की है और एसोसिएट प्रोफेसर भी रहे हैं. इनकी कविताओं में सामाजिक सरोकार बखूबी नजर आता है.

e- mail : devarun72@gmail.com
Mob. 9412656938
हां मैं निराश हूं
आज़ादी के सत्तर साल बाद भी बाढ़ से मरते हैं हजारों लोग
हर साल सूखे से कुम्हलाकर धरती पर गिर जाती है एक बड़ी आबादी
अगस्त में सैकड़ों बच्चे मरते ही हैं
जैसे पतझड़ में गिरते हों पीले पत्ते
लाखों बच्चे शिक्षा के नाम पर ऐसी जगह भेजे जाते हैं जहां एक फूल नहीं खिल सकता
इलाज़ के नाम पर करोड़ों लोग बस मुक्ति की प्रतीक्षा करते हैं
अपनी अंतिम इच्छा पर निकले 70 साल के बूढ़े को
नहीं मिलती जगह किसी ट्रेन में
प्रारंभिक जरूरतों के लिए भटकते 17 साल के तमाम लड़के उसमें ठूंसे हुए हैं
उनके लिए भी कहीं कोई जगह नहीं है
हर खेत के नीचे एक किसान का शव है
जंगल में हर पेड़ पर लटका हुआ मिलेगा एक आदिवासी
कीचड़ में फंसी है मनुष्य की अपनी ही एक प्रजाति
कस्बे से गांव को लौटती सड़क पर बच्चों को खींचती हांफती औरते मिलेंगी
उनके खून में लोहा नहीं है
नहीं है उनके घर में कैल्सियम
ओसारे में खाट पर लेटे नवयुवकों को नहीं मिलता खाने में प्रोटीन
उन्हें सालों से जीने की वजह नहीं मिल रही है
उनका श्रम बाज़ार में नीलामी के भी लायक नहीं रहा
कारखाने स्वचालित मशीनों से आबाद हैं
जुलूसों में धर्मपताकाएं हैं
अधर्म की घोषणा करते पापियों से भर गयी है हर एक जगह
जो चमक है वह अब चुभती है
जो भंगिमाएं दमक रही हैं बड़ी अश्लील हैं यार
घोषणाएं खोखली हैं
हर गली बंद है
हर रास्ते पर संदेह
चौराहे पर दिशाहीनता
मेरी निराशा की सड़क के अंतिम सिरे पर
हमारी सतत निराशाओं से जन्मा एक तानाशाह खड़ा है
यह और निराश करता है मुझे
सभ्यता में अब सिर्फ बेचना, खरीदना, भोगना और फेंकना रह गया है.
हां मैं निराश हूं.
तुम करते हो प्यार
इसी शोर के बीच
इसी भीड़ के मध्य
इसी आपाधापी में
रौशनी के मद्धिम पड़ने से पहले
कह दो कि तुम्हें मुहब्बत है
इस नश्वर दुनिया से
हर पल बदलते, नए होते क्षणिक सुखों से
सुख में दुःख का बहता दरिया, दरिया के किनारों से
अभी अभी जन्मी चमकती आंखों से
तुतलाती ध्वनियों से
तुम्हें प्यार है कहो
निराशा और संशय से कांपते दिन के मटमैले पन्ने पर लिख दो
इश्क
बारिश के रुकने
बाढ़ के उतरने
तूफान के थमने पर नहीं
डगमगाती कश्ती के बीच तुम कहो कि तुम्हें प्यार है
आंखों से कह दो
अपनी देह से जिसे अभी-अभी प्रेम ने गढ़ा है
कंठ से जहां आवाज की शक्ल भींग कर राग में बदल गयी है
चाक की मिटटी से संवरता कलश कहता है मिटटी से, चाक से, आग और कुम्हार से
कह सकते हो तुम भी
अकलेपन में उलझी अधूरेपन की इस लंबी रात में सुबह की प्रतीक्षा नहीं
उठो रौशनी की तरह अभी
कहो अपने आप से कि तुम करते हो प्यार
फूलों से, वृक्षों से, घासों से, ओस से, हिरन से, शेर से
मछलियों से
इस पृथ्वी से करते हो प्यार
आतंक और भय की लंबी दीवार पर जब तुम लिखोगे प्यार
तुम्हें ताकत मिलेगी इनसे लड़ने की
हां तुम करते हो प्यार.
मिलना किसी स्त्री की तरह
तुम जो भेजते हो मैसेज बाक्स में गुलदस्ते
टैग किये रहते हो दिल फरेब नगमों में मुझे
घड़ी घड़ी बदलते हो तस्वीरें इज़हार की कोमलता से झुकी हुईं
पोस्ट करते हो कविताएं प्रेम के शुरूआती दिनों की उन्माद से भरी, मीठी
मुझे बताओ स्त्री को तुम देखते कैसे हो
कभी देखी है उसकी आज़ादी
उसका इंकार सुना है कभी
उसके मना करने के ऐन वक्त तुमने कैसे रियेक्ट किया
क्या तुम आहत हुए धधकते हुए छिटक पड़ने को आतुर
मुझे बताओ गली सुनसान में कोई स्त्री जब अकेली पड़ जाये
क्या चलता है तुम्हारे मन में
क्या लिफ्ट में तुम्हें देख कोई लडकी सहम कर अपनी मंजिल से पहले उतर गयी
भीड़ भरी बसों में अपने को बचाती स्त्रियों के लिए क्या तुमने कभी कोई सीट छोड़ी
युद्धों से वीरान देश, दंगों में जलते मोहल्ले
भागती, रौंदी जाती रक्तरंजित स्त्री के लिए
क्या एक पुरुष होने पर तुम्हें कभी लज्जा आई
कितनी लड़कियों ने तुम्हारी घूरती नजर से घबराकर अपनी आभा मंद कर ली
कभी पकाई है किसी स्त्री के लिए रोटी, जली ही सही
उस के लिए कभी रोये फूटफूट कर
मेरी रूचि तुम्हारे प्रोफाइल फोटो में नहीं है डियर
बराबरी और खुदमुख्तारी ऐसे अंगारे हैं
जिनसे अभी भी दहकने लगता है पुरुष
सुलग उठती है संस्कृति
और धुंआ उठने लगता है धर्मों से
मैं समझती हूं अभी तुम्हें इसका अभ्यास नहीं है
तुमने अपनी फर्माबरदार मां को देखा है
दबने वाली बहनों के बीच बड़े हुए हो
तुम्हें एक ऐसी स्त्री दे दी गयी है जो घर चलाने की विवशता में
सहती और चुप रहती है
तुम्हें वात्सल्य मिला, स्नेह मिला, देह मिली
पर प्रेम नहीं मिला किसी स्त्री का
मुझे कभी मिलना तो इस तरह मिलना जैसे कोई स्त्री मिलती है किसी से.
अलग – अलग
जब वे साथ थे
हमेशा साथ- साथ रहे
रंग, स्वाद, धुन और किताबें
साथ रहीं ट्रेनें
पहाड़ियां और घास
तमाम सर्द रातों में वे एक थे
गर्म हवाओं के बीच वे इतने एक थे की पसीने का स्वाद भी एक हो गया था
वे निर्वस्त्र होकर और एक हो जाते
कि पता नहीं चलता किसकी त्वचा कहां से शुरू हो रही है
जब हुए अलग
साथ रहने की यातना उनके साथ अलग-अलग गयी
चोटों के निशान दोनों के अलग- अलग थे
लथपथ थे दोनों के मन अलग-अलग
अलग- अलग बची रह गयी आत्महत्या की इच्छा
हत्या की हद तक वे दोनों अलग- अलग पहुंचे थे
वर्षों अलग-अलग रहने के बाद
वे अलग हुए
तमाम आशंकाओं से
साथ-साथ इस तरह हुआ अलग-अलग.
यह भी पढ़ें :-

Video : गीत चतुर्वेदी की कविता ‘बहने का जन्मजात हुनर’

बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति की कविताएं
युवा कथाकार शहादत की कहानी ‘ प्रेमिका’

जसिंता केरकेट्टा की कविताएं


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें