कोलकाता में 12 से 15 तक ‘लिटरेरिया कोलकाता 2017’ साहित्य उत्सव का आयोजन

साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर ने 12 से 15 अक्तूबर तक कोलकाता में ‘लिटरेरिया कोलकाता 2017’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह साहित्य उत्सव चार दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आलोचना सत्र, कविता पाठ, कहानी पाठ, नाटक, कविता कोलाज, माइम एवं काव्य नृत्य इत्यादि का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्तूबर को शरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 10:43 AM

साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर ने 12 से 15 अक्तूबर तक कोलकाता में ‘लिटरेरिया कोलकाता 2017’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह साहित्य उत्सव चार दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आलोचना सत्र, कविता पाठ, कहानी पाठ, नाटक, कविता कोलाज, माइम एवं काव्य नृत्य इत्यादि का आयोजन किया जायेगा.


कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्तूबर को शरत सदन, हावड़ा में सुबह 11 बजे से कविता पर्व का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न इलाकों से आने वाले युवा एवं वरिष्ठ कवि शिरकत करेंगे. 14 अक्तूबर को एक सांझ कहानी की कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version