वर्ष 2017 का कथाक्रम सम्मान रायपुर की कथाकार जया जादवानी को
वर्ष 2017 का कथाक्रम सम्मान रायपुर की कथाकार जया जादवानी को दिया जायेगा. यह सम्मान उन्हें 11 नवंबर को दिया जायेगा. जया पिछले तीन दशकों से लेखन में सक्रिय हैं. अब तक उनकी तीन कविता संग्रह , आठ कहानी संग्रह और ती उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उनका पहला उपन्यास ‘तत्वमसि’ खासा चर्चित रहा. पिछले […]
वर्ष 2017 का कथाक्रम सम्मान रायपुर की कथाकार जया जादवानी को दिया जायेगा. यह सम्मान उन्हें 11 नवंबर को दिया जायेगा. जया पिछले तीन दशकों से लेखन में सक्रिय हैं. अब तक उनकी तीन कविता संग्रह , आठ कहानी संग्रह और ती उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उनका पहला उपन्यास ‘तत्वमसि’ खासा चर्चित रहा. पिछले साल प्रकाशित मिठो पाणी खारो पाणी पर उन्हें कुसुमांजलि सम्मान दिया गया था.
पुरस्कार की घोषणा के बाद जया ने आज फेसबुक पोस्ट में लिखा कथाक्रम सम्मान के लिए आप सभी दोस्तों का शुक्रिया. कुछ भी कहूंगी वह नहीं कह पाऊंगी जो कहना चाहती हूं. शब्द भी हमें छोड़ कर कभी कभी चले जाते हैं और ठीक भी है. तब जो बचता है वही अभिव्यक्त होता है. कुछ भावनाएं शब्दों के रूढ़ जिस्म में नहीं समाती. अपने दोस्तों और पाठकों के लिए भीतर जो गहरी अनुभूतियां हैं वह उन तक पहुंचे. पिछले साल कथाक्रम सम्मान झारखंड के मशहूर साहित्यकार राकेश कुमार सिंह को दिया गया था.