अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स को मिला 2017 का मैन बुकर पुरस्कार

लंदन : अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स ने अपने उपन्यास ‘लिंकन इन द बार्दो’ के लिए ब्रिटेन का प्रख्यात मैन बुकर पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार जीतने वाले वह दूसरे अमेरिकी लेखक बन गये हैं. अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के लिए जजों ने इस किताब की प्रशंसा बिल्कुल मूल कृति के रूप में की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 11:29 AM

लंदन : अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स ने अपने उपन्यास ‘लिंकन इन द बार्दो’ के लिए ब्रिटेन का प्रख्यात मैन बुकर पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार जीतने वाले वह दूसरे अमेरिकी लेखक बन गये हैं. अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के लिए जजों ने इस किताब की प्रशंसा बिल्कुल मूल कृति के रूप में की. इस किताब में अब्राहम लिंकन के 11 साल के बेटे विली की मौत की कहानी है.

निर्णायक पैनल की अध्यक्ष लोला यंग ने लंदन में एक समारोह में पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा, यह मूल उपन्यास शैली परिहास युक्त, बुद्धिमानी और गहराई से आगे बढ़ते हुए वर्णनात्मक रूप से कहानी का खुलासा करता है. 58 वर्षीय सॉन्डर्स ने इस पुरस्कार को बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने बचे हुए काम को आने वाले समय में स्तरीय ही रखूंगा. अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादित नीतियों का भी जिक्र किया.

मैत्रेयी पुष्पा का Vaginal purity पर लिखा आलेख " बोलो मत स्त्री "

उन्होंने कहा, हम अलग दौर में रह रहे हैं. अमेरिका में अब हम संस्कृति की रक्षा करने की जरूरत के बारे में काफी कुछ सुन रहे हैं. ….. आज की रात सांस्कृतिक है. इस वर्ष मैन बुकर पुरस्कार के लिए तीन अमेरिकी और तीन ब्रिटिश लेखकों को नामित किया गया था. पिछले साल पॉल बिटी इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले अमेरिकी लेखक बने थे. उन्हें उनके उपन्यास द सेलआउट के लिए यह पुरस्कार मिला था.

क्या हासिल होगा इस प्रतिरोध से अपनी कविताओं में बता रहे मणि मोहन

Next Article

Exit mobile version