इस वर्ष का ‘मधुबन व्यंग्यश्री सम्मान’ प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुशील सिद्धार्थ को

नयी दिल्ली : 14 वां ‘मधुबन व्यंग्यश्री सम्मान’ इस वर्ष काव्य मधुबन संस्था,कोटा,राजस्थान द्वारा प्रसिद्ध समीक्षक और व्यंग्यकार सुशीलसिद्धार्थ को प्रदान किया जायेगा . पुरस्कार स्वरूप 11हज़ार की धनराशि नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न , शाल एवं श्रीफल प्रदान किया जायेगा. इससे पूर्व यह पुरस्कार प्रेम जनमेजय, ज्ञान चतुर्वेदी , हरीश नवल , विष्णु नागर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 11:23 AM
an image

नयी दिल्ली : 14 वां ‘मधुबन व्यंग्यश्री सम्मान’ इस वर्ष काव्य मधुबन संस्था,कोटा,राजस्थान द्वारा प्रसिद्ध समीक्षक और व्यंग्यकार सुशीलसिद्धार्थ को प्रदान किया जायेगा . पुरस्कार स्वरूप 11हज़ार की धनराशि नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न , शाल एवं श्रीफल प्रदान किया जायेगा. इससे पूर्व यह पुरस्कार प्रेम जनमेजय, ज्ञान चतुर्वेदी , हरीश नवल , विष्णु नागर , बालेंदुशेखर तिवारी , सूर्यबाला , शेरजंग गर्ग आदि व्यंग्य पुरोधाओं को दिया जा चुका है. सुशील सिद्धार्थ लंबे समय से व्यंग्य लेखन और संपादन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं . उनका ‘नारद की चिंता’, ‘मालिश महापुराण’ एवं ‘हाशिये का राग’ व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं .

सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार,आलोचक और संपादक सुशील सिद्धार्थ का जन्म 2 जुलाई 1958, भीरा,बिसवां(सीतापुर, उ.प्र.) में हुआ. इन्होंने हिंदी साहित्य में पीएचडी किया है. प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित. वे चर्चित स्तंभ लेखक हैं साथ ही मीडिया लेखन व अध्यापन करते हैं. प्रमुख प्रकाशित कृतियां है:- प्रीति न करियो कोय,मो सम कौन,नारद की चिंता,मालिश महापुराण,हाशिए का राग,सुशील सिद्धार्थ के चुनिंदा व्यंग्य ( व्यंग्य संग्रह) दो अवधी कविता संग्रह.

संपादित पुस्तकें: पंच प्रपंच,व्यंग्य बत्तीसी(व्यंग्य संकलन) श्रीलाल शुक्ल संचयिता,मैत्रेयी पुष्पा रचना संचयन,हिंदी कहानी का युवा परिदृश्य(3 खंड) . किताबघर प्रकाशन की सीरीज़ ‘ व्यंग्य समय ‘ में परसाई,शरद जोशी,श्रीलाल शुक्ल, रवींद्र नाथ त्यागी,मनोहरश्याम जोशी, नरेंद्र कोहली और ज्ञान चतुर्वेदी के चयनित व्यंग्य की छः किताबें . व्यंग्य और अवधी कविता के लिए दो दो बार उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान से नामित पुरस्कार.

Exit mobile version