14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के साहित्यकार अनुज लुगुन को मिलेगा ‘युवा साहित्य सम्मान’, पढ़ें क्या है उनकी प्रतिक्रिया

रांची : देश के जाने-माने युवा साहित्यकार अनुज लुगुन को भारतीय भाषा परिषद ने इस बार का ‘युवा साहित्य सम्मान’ देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी खुद अनुज ने कल अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्‌वीट कर दी. उन्होंने लिखा -मैं आप सब के साथ एक खबर साझा करना चाहता है. कल […]


रांची :
देश के जाने-माने युवा साहित्यकार अनुज लुगुन को भारतीय भाषा परिषद ने इस बार का ‘युवा साहित्य सम्मान’ देने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी खुद अनुज ने कल अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्‌वीट कर दी. उन्होंने लिखा -मैं आप सब के साथ एक खबर साझा करना चाहता है. कल ही शाम को भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता से सूचना मिली कि इस बार का भारतीय भाषा परिषद का युवा साहित्य सम्मान मुझे देने की घोषणा हुई है. अनुज ने यह जानकारी भी दी कि उन्हें यह सम्मान 10-11 मार्च को कोलकाता में दिया जायेगा.

भारतीय भाषा परिषद सम्मान मिलने की घोषणा पर पढ़ें अनुज लुगुन की टिप्पणी


गौरतलब है कि अनुज लुगुन झारखंड के सिमडेगा जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे बिहार के गया जिले में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अस्टिेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने लघु कथाएं, उपन्यास, निबंध और कविताएं लिखीं, लेकिन उनकी पहचान बनी कविताओं से. उन्होंने अपनी कविताओं में प्रेम, स्वतंत्रता और क्रांति को विषय बनाया. वर्ष 2011 में उन्हें प्रतिष्ठित भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कविताओं के लिए दिया गया. वर्ष 2009 में उन्हें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी ने राष्ट्रीय मुक्तिबोध पुरस्कार प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें