मलयालम कवि कुरीपूझा श्रीकुमार पर हमला, भाजपा कार्यकर्ता सहित छह गिरफ्तार

कोलाम (केरल) : मलयालम के प्रसिद्ध कवि कुरीपूझा श्रीकुमार पर कल शाम कट्टरपंथियों ने हमला किया है. हमले के बाद छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से एक भाजपा कार्यकर्ता है. पुलिस ने बताया कि श्रीकुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जहां वे आमंत्रित वक्ता थे. उसी वक्त कुछ लोगों ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 1:24 PM
an image


कोलाम (केरल) :
मलयालम के प्रसिद्ध कवि कुरीपूझा श्रीकुमार पर कल शाम कट्टरपंथियों ने हमला किया है. हमले के बाद छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से एक भाजपा कार्यकर्ता है.

पुलिस ने बताया कि श्रीकुमार एक सार्वजनिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जहां वे आमंत्रित वक्ता थे. उसी वक्त कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ गाली-गलौज और धक्कामुक्की की.श्रीकुमार ने कहा कि अगर मेरे आसपास लोग नहीं होते तो वे मेरे साथ मारपीट भी करते. लेकिन मैं डरता नहीं हूं.
श्रीकुमार ने आज सुबह हमले के संबंध में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद हमला करने वालों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस अधिकारी बी अशोकन ने बताया कि अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से एक भाजपा का सदस्य है.
श्रीकुमार ने बताया कि उन्होंने एक मंदिर के दीवार की निर्माण के दौरान दलितों और नायरों के बीच चल रहे संघर्ष का जिक्र किया था, जिससे हमलावर परेशान थे. गौरतलब है कि पिछले साल दलित लेखक कांचा इलैया पर भी हमला बोला गया था और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कट्टरपंथियों ने कर दी थी. वहीं वर्ष 2015 में एमएम कलबुर्गी और नरेंद्र दाभोलकर जैसे विचारकों की हत्या भी कट्टरपंथियों ने कर दी थी.
Exit mobile version