कोलकाता पुस्तक मेले में आज से ‘शब्द – जहां साहित्य मिलता है” का आयोजन

कोलकाता : 42वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम के लिए पड़ोसी राज्यों और भूटान के प्रख्यात साहित्यकार, पेशेवर लेखक और साहित्यिक सभा के आयोजक एकत्रित हुए. आयोजकों द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया कि कोलकाता साहित्य महोत्सव (केएलएफ) और प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 3:22 PM
an image

कोलकाता : 42वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम के लिए पड़ोसी राज्यों और भूटान के प्रख्यात साहित्यकार, पेशेवर लेखक और साहित्यिक सभा के आयोजक एकत्रित हुए.

आयोजकों द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया कि कोलकाता साहित्य महोत्सव (केएलएफ) और प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘शब्द – जहां साहित्य मिलता है’ का लक्ष्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध साहित्यिक कृतियों के प्रचार और उनका जश्न मनाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है.

बयान में बताया गया कि भारत में हर साल 20 से ज्यादा लोकप्रिय साहित्य महोत्सवों का आयोजन किया जाता है लेकिन इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय साहित्य को पर्याप्त ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाता है. साल्ट लेक क्षेत्र के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुस्तक मेले के 42वें संस्करण का उद्‌घाटन 30 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था. इसका समापन 11 फरवरी को होगा.

Exit mobile version