आज शीर्षस्थ साहित्यकार भीष्म साहनी की पुण्यतिथि है. भीष्म साहनी की कालजयी रचना ‘तमस’ के लिए पूरा साहित्यजगत उन्हें हमेशा याद करेगा. इस उपन्यास का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ है. भीष्म साहनी की यह रचना भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित थी. भीष्म को इस उपन्यास के लिए 1975 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था.
भीष्म साहनी का जन्म आठ अगस्त 1915 में अविभाजित भारत के रावलपिंडी में हुआ था. वे मशहूर अभिनेता बलराज साहनी के भाई थे. उनका निधन 11 जुलाई 2003 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में बीए किया था.
प्रमुख रचनाएं