16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली के मूर्धन्य आलोचक मोहन भारद्वाज नहीं रहे

मैथिली के नामवर सिंह के रूप में जाने जाते थे मोहन भारद्वाज मैथिली के मूर्धन्य आलोचक व मैथिली साहित्य के नामवर सिंह माने जाने वाले मोहन भारद्वाज का मंगलवार को तड़के निधन हो गया. वह नौ जुलाई से राजधानी रांची के राज अस्पताल में भरती थे. साहित्य अकादमी परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे मोहन भारद्वाज […]

मैथिली के नामवर सिंह के रूप में जाने जाते थे मोहन भारद्वाज

मैथिली के मूर्धन्य आलोचक व मैथिली साहित्य के नामवर सिंह माने जाने वाले मोहन भारद्वाज का मंगलवार को तड़के निधन हो गया. वह नौ जुलाई से राजधानी रांची के राज अस्पताल में भरती थे. साहित्य अकादमी परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे मोहन भारद्वाज को प्रबोध साहित्य सम्मान, विदेह सम्मान से सम्मानित किया गया था.

उनका मूल नाम आनंद मोहन झा था. वह तीन पुस्तकों के अनुवादक व सहयोगी अनुवादक रहे. उन्‍होंने पांच पत्रिकाओं का संपादन किया. उन्‍होंने मैथिली को आलोचना की नयी भाषा और अर्थ दिया. पठनीयता के साथ दृष्टि, विवेचन-शैली, सहज और सरल आयाम दिया. वह विगत 40 वर्षों से मैथिली भाषा और साहित्य की सेवा में लगे थे. इस क्रम में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये.

मैथिली आलोचना, सन्निपात, जिज्ञासा आदि पत्रिकाओं का संपादन करते हुए साहित्य को उत्कृष्टता दी. वह महालेखाकार कार्यालय रांची से सेवानिवृत्त हुए थे. पिछले एक वर्षों से बीमार चल रहे थे. इनके बड़े पुत्र मधुकर भारद्वाज झारखंड विधानसभा में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है. बुधवार की सुबह धुर्वा सीटीओ मुक्तिधाम पर दिवंगत भारद्वाज का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें