संकलित होंगी महान साहित्यकार रामानुजन की अप्रकाशित रचनाएं, अगले साल आयेगी किताब
नयी दिल्ली : भारत के महान कवि, लोककथाओं के विशेषज्ञ और विद्वान अट्टीपट कृष्णस्वामी रामानुजन के अप्रकाशित लेखनों को संकलित कर इसे एक नयी किताब का रूप दिया जायेगा, जिसका प्रकाशन अगले साल किया जायेगा. शिकागो विश्वविद्यालय में इन लेखनों को संरक्षित और सूचीबद्ध किया जा रहा है. ‘जर्नी’ नामक इस पुस्तक का संपादन उनके […]
नयी दिल्ली : भारत के महान कवि, लोककथाओं के विशेषज्ञ और विद्वान अट्टीपट कृष्णस्वामी रामानुजन के अप्रकाशित लेखनों को संकलित कर इसे एक नयी किताब का रूप दिया जायेगा, जिसका प्रकाशन अगले साल किया जायेगा. शिकागो विश्वविद्यालय में इन लेखनों को संरक्षित और सूचीबद्ध किया जा रहा है.
‘जर्नी’ नामक इस पुस्तक का संपादन उनके बेटे कृष्ण रामानुजन और गिलेरमो रोड्रिग्ज करेंगे. रोड्रिग्ज रामानुजन पर एक किताब लिख भी चुके हैं. किताब में रामानुजन की निजी डायरियों और पत्रिकाओं के अंश होंगे. पुस्तक में उनका यात्रा वृत्तांत, लेखन पर उनके विचार, कविता का प्रारूप और सपनों के बारे में लिखे गये उनके लेखों को भी शामिल किया जायेगा. उनकी डायरियों और पत्रिकाओं से इस कार्य के लिए पर्याप्त सामग्रियां उपलब्ध हो चुकी हैं. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया 2019 में इस किताब को प्रकाशित करेगा.