सुप्रसिद्ध उपन्यासकार ”रणेंद्र” को प्रथम विमलादेवी स्मृति सम्मान दिये जाने की घोषणा
कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान द्वारा प्रथम विमला देवी स्मृति सम्मान 2019, सुप्रसिद्ध समकालीन उपन्यासकार रणेंद्र को दिये जाने की घोषणा की गयी है. उन्हें यह पुरस्कार हिंदी साहित्य की उपन्यास विधा में मौलिक व जनपक्षधर लेखन के लिए दिया जा रहा है. निर्णायक मंडल में प्रो अनिल कुमार राय( अध्यक्ष हिंदी विभाग,गोरखपुर विश्वविद्यालय) डॉ अनिल […]
कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान द्वारा प्रथम विमला देवी स्मृति सम्मान 2019, सुप्रसिद्ध समकालीन उपन्यासकार रणेंद्र को दिये जाने की घोषणा की गयी है. उन्हें यह पुरस्कार हिंदी साहित्य की उपन्यास विधा में मौलिक व जनपक्षधर लेखन के लिए दिया जा रहा है.
निर्णायक मंडल में प्रो अनिल कुमार राय( अध्यक्ष हिंदी विभाग,गोरखपुर विश्वविद्यालय) डॉ अनिल कुमार सिंह ( हिंदी विभाग साकेत महाविद्यालय) डॉ साजिद खान ( गांधी फैजान पी जी कॉलेज शाहजहांपुर) तथा डॉ सर्वेश कुमार मौर्य (एनसीईआरटी मैसूर) शामिल थे.
इस पुरस्कार के अंतर्गत श्री रणेंद्र को स्मृति चिह्न ,प्रमाणपत्र तथा ग्यारह हजार रूपये की राशि सम्मानार्थ दी जायेगी. सम्मान तथा व्याख्यान समारोह की तिथि जल्ही ही घोषित की जायेगी. इस बात की जानकारी कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान के सचिव आनंद पांडेय ने दी.