हिन्दी दिवस : अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है भाषा की सहजता, सरलता और शालीनता – प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली: आज पूरा देश हिन्दी दिवस मना रहा है. सोशल मीडिया पर हस्तियां हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. आम लोग भी हिन्दी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. विद्यालयों और महाविद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पेश है हिन्दी दिवस को लेकर किए […]
नयी दिल्ली: आज पूरा देश हिन्दी दिवस मना रहा है. सोशल मीडिया पर हस्तियां हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. आम लोग भी हिन्दी के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं. विद्यालयों और महाविद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पेश है हिन्दी दिवस को लेकर किए गए कुछ ट्वीट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी दिवस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘हिन्दी दिवस पर आप सबको बधाई. भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिन्दी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है’.
हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें.
आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्प्न को साकार करने में योगदान दें।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2019
अमित शाह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता के डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है.
भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बाँधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है। pic.twitter.com/hrk1ktpDCn
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2019
लोकप्रिय कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने लिखा कि भाषाएं और माताएं शामियानों से नहीं बल्कि बेटे-बेटियों से बड़ी होती हैं. आइए, हम-आप मां गर्व बनें. हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.
"भाषाएँ और माताएँ शामियानों से नहीं, बेटे-बेटियों से बड़ी होती हैं"… आइए, हम-आप माँ का गर्व बनें।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ ❤️🙏🇮🇳 pic.twitter.com/I747AYccf6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 14, 2019
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, हिन्दी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है. ये हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है. आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सभी अपने दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें.
हिंदी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है जो हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है।
आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आइए हम सभी अपने दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। pic.twitter.com/GAK1MWFezk
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 14, 2019
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा, हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !#हिन्दीदिवस pic.twitter.com/2RwF5iWQ0y
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 14, 2019
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी भाषा आत्मविश्वास का आधार होती हैं. आइए हम सब मिलकर हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपनी भाषा आत्मविश्वास का आधार होती है. आइए हम सब मिलकर हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2019
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हिंदी ना केवल भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में प्रमुखता से बोली जाने वाली भाषा है.
हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी प्रेमियों एवं इस भाषा के प्रचार प्रसार से जुड़े हुए सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हिंदी भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में प्रमुखता से बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का संवर्धन हम सभी की ज़िम्मेदारी है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 14, 2019