स्टॉकहोम : स्वीडिश एकेडमी ने 2018 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार पोलिश लेखिका ओल्गा तोकरजक को दिये जाने की घोषणा की जबकि 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को दिया जायेगा.पोलिश लेखक ओल्गा को साहित्य में बेहतरीन लेखनशैली और वर्णन के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने जीवन को बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी रचनाओं में उल्लेखित किया. जबकि पीटर हैंडके ने अपनी रचनाओं में भाषाई सरलता को बनाये रखा और मानव अनुभव का रोचक अंदाज में प्रस्तुतीकरण किया. पीटर का जन्म 1942 में दक्षिण आस्ट्रिया में हुआ था. इनका पहला उपन्यास ‘Die Hornissen’ 1966 में प्रकाशित हुआ था.ओल्गा का जन्म 1962 में हुआ था और इन्होंने फिक्शन राइटर के रूप में अपनी जगह बनायी. इनका पहला उपन्यासThe Journey of the Book-People 1993 में प्रकाशित हुआ था.
दरसअल, पिछले वर्ष यौन उत्पीड़न की घटना के बाद उस वर्ष का पुरस्कार नहीं दिया गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष एकेडमी किसी भी विवाद से बचने के लिए बहुत सतर्कता से विजेताओं के नाम चुनेगी. पिछले वर्ष एकेडमी विवादों के साये में थी क्योंकि इसकी एक सदस्य के पति के खिलाफ बलात्कार का दोष सिद्ध हुआ था और उसे जेल भेजा गया था.
पुरस्कार के लिए जिन नामों की चर्चा थी वह हैं कवि एने कारसन और उपन्यासकार मार्गरेट अटवुड. दोनों ही कनाडा से हैं. इसके अलावा केन्या के लेखक गूगी वा थिओंग, पॉलैंड के लेखक तथा कार्यकर्ता ओल्गा तोकरजक तथा फ्रांस के ग्वालेलोपीन मारसे कोंडे.