हिंदू कालेज में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन, प्रो रीना जैन ने कहा-पुस्तकें प्रकाश देती हैं

Book Fair : कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ संजीव दत्त शर्मा ने हिंदू कालेज पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी न्यास की पुस्तकों से अपने घर में निजी पुस्तकालय भी बना सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2025 11:39 PM

Book Fair :पुस्तक प्रकाश देती है और हमारा जीवन आलोकित करती है. हिंदी भाषा में साहित्य, संस्कृति, विज्ञान तथा समाज विज्ञान की ऐसी किताबों का खजाना दुर्लभ है जो राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने जुटाया है. हिंदू कालेज में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की चलित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि राजभाषा के अंतर्गत हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भी हिंदी पुस्तकों का अध्ययन आवश्यक है. उद्घाटन समारोह में हिंदी विभाग के प्रभारी प्रो बिमलेंदु तीर्थंकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की यह प्रदर्शनी सभी आयु वर्ग और संकायों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

शताब्दी वर्ष में पुरोधाओं को याद करें : संजीव दत्त शर्मा

कालेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ संजीव दत्त शर्मा ने हिंदू कालेज पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी न्यास की पुस्तकों से अपने घर में निजी पुस्तकालय भी बना सकते हैं. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने कहा कि यह वर्ष अमरकांत, कृष्णा सोबती और मोहन राकेश जैसे मूर्धन्य हिंदी साहित्यकारों का शताब्दी वर्ष है जिसमें साहित्य और पठन पाठन की विभिन्न गतिविधियों से नई पीढ़ी अपने पुरोधाओं को याद कर सकेगी. इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ पवन कुमार, डॉ प्रज्ञा त्रिवेदी सहित अनेक शिक्षक और पुस्तकालय कर्मचारी भी उपस्थित थे.प्रदर्शनी का कालेज के विद्यार्थियों और आसपास के शोधार्थियों ने लाभ उठाया.

इसे भी पढ़ें : रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान समारोह में डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा-विरासत के संदेश को सहेजना महत्वपूर्ण

Next Article

Exit mobile version