पुस्तक विमोचन : समाचारों की बिसात पर, जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत का विमोचन समारोह 25 सितंबर को

Book Release : आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ उनके आलेखों का संग्रह है. इस पुस्तक में उनके चुनिंदा आलेखों को समाहित किया गया है, जबकि अनुज सिन्हा की किताब 'जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत' प्रभात खबर की 40 साल की यात्रा पर है.

By Rajneesh Anand | September 19, 2024 7:06 PM
an image

Book Release : प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और कार्यकारी संपादक अनुज सिन्हा की ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का विमोचन 25 सितंबर को होगा. रांची के आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश होंगे.

आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ उनके आलेखों का संग्रह है. इस पुस्तक में उनके चुनिंदा आलेखों को संकलित किया गया है. जबकि अनुज सिन्हा की किताब ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ में प्रभात खबर की 40 साल की यात्रा है. दोनों किताबों का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है. विमोचन कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा समेत पत्रकारिता जगत और साहित्य जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Also Read : Madrasa In India : कैसे दी जाती है मदरसों में शिक्षा, बाल अधिकार आयोग ने क्यों उठाए सवाल?

इन किताबों में कई जीवंत उदाहरणों के साथ समकलीन पत्रकारिता पर गहन चिंतन है. इनमें न सिर्फ पत्रकारिता बल्कि पत्रकारिता के जरिए राष्ट्र को आगे ले जाने वाली बातें भी सामने आएंगी. दोनों ही लेखकों का पत्रकारिता जगत में विशाल अनुभव है.

Exit mobile version