20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन जीने का सलीका सिखाती किताब ‘लाइफ मैनेजमेंट’

Book Review : आपाधापी के इस दौर में इंसान की जिंदगी बेतरतीब हो जाती है और वह अपनी जिम्मेदारियों और कार्यों के बीच उलझ कर रह जाता है. कई बार खुद को हारा हुआ समझने लगता. दरअसल उसमें ना तो प्रतिभा की कमी होती है और ना ही उसने मेहनत कम की होती है, बस उसने सबकुछ व्यवस्थित तरीके से नहीं किया होता है. आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने अपनी किताब लाइफ मैनेजमेंट में इन्हीं बातों का जिक्र करते हुए समाधान बताया है.

Book Review : अगर कोई चीज सुव्यवस्थित तरीके से रखी हो, तो निश्चित तौर पर वह लोगों को आकर्षित करती है, यही बात जीवन के हर क्षेत्र में लागू होती है, फिर चाहे वो आपके जीवन जीने का तरीका हो, नौकरी करने का सलीका हो या फिर अपनी बात को बेहतरीन और आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत करने का हुनर हो. यही वजह है कि आज के युवाओं का मैनेजमेंट की पढ़ाई की ओर बहुत झुकाव है. लेकिन हर व्यक्ति तो मैनेजमेंट की पढ़ाई नहीं कर सकता है,  ऐसे में वे यह समझना चाहते हैं कि कैसे जीवन को बेहतर और आकर्षक ढंग से जीया जा सकता है. लेखक नवीन कृष्ण राय ने अपनी पुस्तक लाइफ मैनेजमेंट में इसी बात को बात बहुत ही बेहतरीन ढंग से बताया है. 

नवीन कृष्ण राय की पुस्तक लाइफ मैनेजमेंट में यह बताया गया है कि आपको कैसे जीना चाहिए. पुस्तक के नाम के नीचे एक टैग लाइन-गुमराह और शोषित होने से कैसे बचें, भी दिया गया है जो यह बताता है कि पुस्तक में आखिर किन बातों की चर्चा है और यह कहना क्या चाहता है. इस पुस्तक में जीवन जीने की कला और उसे आकार देने के तरीकों के बारे में विस्तार से बात की गई है. इस पुस्तक में पार्ट वाइज यह बताया गया है कि आप कैसे अपना जीवन मैनेज कर सकते हैं और उसे सुंदर बना सकते हैं. 

किस्सागोई में लिखी गई है किताब

पुस्तक में कुल 36 चैप्टर हैं और सभी चैप्टर में बयानगी का अंदाज निराला है. चैप्टर के शीर्षक भी आकर्षित करते हैं. जैसे -हमेशा यह याद रखें कि आप वास्तव में चाहते क्या हैं! ,बिना साहस के किसी भी प्रतिभा का कोई मूल्य नहीं होता, लक्ष्य निर्धारण के समय भविष्य को अनुकूल और तैयारी के समय प्रतिकूल मानें, जीवन में तेज चलना हो तो अनावश्यक जिम्मेदारियां लेने से बचें, स्वयं की कमियों को नजरअंदाज करने से बचें और मौत जब सामने होती है, जिंदगी की असली कीमत तभी पता चलती है. ये कुछ उदाहरण हैं, जो यह बताते हैं कि आप अपने जीवन को कैसे मैनेज कर सकते हैं.

लेखक ने किताब के हर चैप्टर में शुरुआत एक किस्से से की है, ‘चैप्टर हमेशा यह याद रखें कि आप वास्तव में चाहते क्या हैं!’ में लेखक ने एक किरदार नंदू भैया के जरिए यह बुना है कि आप चाहते क्या है. नंदू भैया जो पढ़ने आए थे नवोदय विद्यालय में और फिर खेल की तरफ झुके और भी उनकी पढ़ाई बाधित हुई. लेखक यह बताना चाहते हैं कि जीवन में पहले आप तय कर लें कि आप चाहते क्या हैं और तब उसे पाने की कोशिश करें. यह तो बात हुई किस्से की लेकिन इस पुस्तक में मैनेजमेंट के सिद्धांतों के आधार पर भी यह बताने की कोशिश की गई है कि जीवन कैसे जिया जाए. हर अध्याय की शुरुआत तो किस्सागोई से हुई है,लेकिन फिर जिस तरह मैनेजमेंट के सिद्धांतों को बताया गया है वह थोड़ा सा आम पाठकों के लिए बोझिल करने वाला हो सकता है. किताब का यह हिस्सा उसे टेक्सटबुक वाले फाॅर्मेट में लेकर जा रहा है.

मैनेजमेंट की जरूरत पर किया गया है फोकस

लेखक  नवीन कृष्ण राय ने किताब की भूमिका में स्पष्ट कर दिया है कि किताब का उद्देश्य और टारगेट कौन है. उन्होंने लिखा है- हर व्यक्ति मैनेजमेंट की औपचारिक ट्रेनिंग या एमबीए की पढ़ाई नहीं कर सकता…लेकिन हर किसी को मैनेजमेंट की उतनी ही जरूरत है, जितनी किसी प्रोफेशनल कार्य को करने वाले एमबीए डिग्रीधारी व्यक्ति को. जैसा कि उपनिषध में भी लिखा है कि “सिद्धि मूलं प्रबंधनम्” अर्थात् ‘किसी भी व्यक्ति की सभी उपलब्धियों का मूल अच्छा प्रबंधन यानी मैनेजमेंट है’. इसलिए हम चाहे जैसी जिंदगी जीना चाह रहे हों, हमारे जीवन के चाहे जो भी लक्ष्य हों, हमारी चाहे जो भी महत्वकांक्षाएं हों, हम जो भी उपलब्धियां हासिल करना चाहतें हों, हमें अपने जीवन में मैनेजमेंट की अच्छी समझ होना अवश्यक है. यह लाइफ मैनेजमेंट” पुस्तक मैनेजमेंट के ज्ञान का लोकतंत्रीकरण करने का एक प्रयास है. सभी पृष्ठभूमि के पाठकों को मैनेजमेंट के विभिन्न स्किल से रूबरू कराने और उन्हें समझाने के लिए ही यह पुस्तक लिखी गई है. इसमें मैनेजमेंट के मुख्य सूत्रों को समझाने के लिए नायकों का चयन भी आपके बीच से ही किया गया है.

हिंदी में मैनेजमेंट पर लिखी गई बहुप्रतीक्षित पुस्तक 

इस पुस्तक की प्रस्तावना आईआईएम, इंदौर के निदेशक प्रो हिमांशु राय ने लिखी है और पुस्तक को आम जन के लिए उपयोगी बताया है. उन्होंने लिखा है कि नवीन की यह पुस्तक लोगों को लाइफ मैनेजमेंट का कौशल सिखाती है. इसमें मनोविज्ञान और मैनेजमेंट का अद्‌भुत समिश्रण किया गया है जो आम जनता के लिए बहुत ही उपयोगी है. इस पुस्तक के बारे में बात करते हुए जस्टिस ए पी साही, अध्यक्ष, नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन कहते हैं -इस पुस्तक में उन सरल उपायों का विवरण दिया गया है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने आप को संतुलित जीवन प्रदान कर सकता है. यह पुस्तक पाठकों को न्यायसंगत निर्णय लेने और अपनी जीवनशैली के कौशल को निखारने में बहुमूल्य रूप से प्रेरणादायी होगी. राजीव कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष, नीति आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है की यह पुस्तक हिंदी क्षेत्र के युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगी. 

इस पुस्तक इसलिए भी खास है क्योंकि मैनेजमेंट पर यह हिंदी भाषा में लिखी गई पुस्तक है और इसका प्रस्तुतीकरण बहुत बेहतर है. इस पुस्तक का प्रकाशन मंजुल पब्लिशिंग हाउस द्वारा किया गया है. पुस्तक में 276 पृष्ठ हैं और यह पेपरपैक में उपलब्ध होगा. पुस्तक का पहला संस्करण 25 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित होगा. पुस्तक के लेखक नवीन कृष्ण राय भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM), इंदौर में मैनज़र के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें देश के जाने-माने मैनेजमेंट एक्स्पर्ट के रूप में जाना जाता है. 

Also Read : World News : जानिए इस्राइल-हमास युद्ध में कितनी जानें गयी हैं, कितने विस्थापित हुए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें