23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Booker Prize 2023: भारतीय मूल की चेतना मारू का उपन्यास बुकर पुरस्कार के संभावित विजेता सूची में शामिल

केन्या में जन्मी मारू का उपन्यास ब्रिटेन में रहने वाले गुजरातियों के परिवेश पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने उपन्यास में जटिल मानवीय भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल स्क्वैश खेल की शब्दावलियों की प्रशंसा की है.

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ को बुकर पुरस्कार 2023 के संभावित 13 विजेता पुस्तकों की सूची में शामिल किया गया है जिसे मंगलवार को जारी किया गया.

गुजरातियों के परिवेश पर आधारित है मारू का उपन्यास

केन्या में जन्मी मारू का उपन्यास ब्रिटेन में रहने वाले गुजरातियों के परिवेश पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने उपन्यास में जटिल मानवीय भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल स्क्वैश खेल की शब्दावलियों की प्रशंसा की है. यह उपन्याय 11 साल की लड़की गोपी और उसके परिवार के साथ संबंधों पर आधारित है.

एसी एडुग्यान की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने मारू के उपन्यास को सराहा

कनाडा के उपन्यासकार और दो बार बुकर पुरस्कार के लिए नामित एसी एडुग्यान की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने कहा, कुशलता से स्क्वैश खेल की शब्दावलियों का इस्तेमाल संदर्भ और उपमा दोनों के लिए किया गया है. ‘वेस्टर्न लेन’ दु:ख से जूझ रहे एक परिवार के बारे में एक गहरी विचारोत्तेजक शुरुआत है, जिसे स्पष्ट भाषा के माध्यम से व्यक्त किया गया है जो ‘गेंद के साफ और जोर से टकराने की ध्वनि’ की तरह गूंजती है.

जोनाथन एस्कोफेरी की ‘इफ आई सर्वाइव यू’ होड़ में शामिल

‘वेस्टर्न लेन’ चार शुरुआती (लेखकों के पहले) उपन्यासों में से एक है, जो इस साल की 13 संभावित सूची ‘बुकर डजन’ में शामिल है. इसके अलावा जोनाथन एस्कोफेरी की ‘इफ आई सर्वाइव यू’, सियान ह्यूजेस की ‘पर्ल’ और विक्टोरिया लॉयड-बार्लो की ‘ऑल द लिटिल बर्ड-हार्ट्स’ भी होड़ में हैं.

26 नवंबर को विजेता की घोषणा

बुकर पुरस्कार 2023 के विजेता की घोषणा 26 नवंबर को लंदन में आयोजित एक समारोह में की जाएगी और विजेता को 50 हजार पौंड और ‘आइरिश’ नाम की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें