डॉ संजय कुमार सिंह एवं खूंटी के डॉ नवीन कुमार को नवसृजन हिंदी रत्न सम्मान

literature news : झारखंड के ही खूंटी निवासी डॉ. नवीन कुमार को भी यह सम्मान दिया गया है. इन्हें यह सम्मान 'हिन्दी भाषा और साहित्य' के क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2021 11:04 AM
an image

कला, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विगत 17 वर्षों से कार्यरत संस्था “नवसृजन कला साहित्य एवं संस्कृति न्यास” ने 13 फरवरी को दिल्ली में आयोजित अपने एक कार्यक्रम में ग्राम- सेलहारा, चौपारण निवासी सुखदेव प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ. संजय कुमार सिंह को ‘नवसृजन हिन्दी रत्न’ से सम्मानित किया.

झारखंड के ही खूंटी निवासी डॉ. नवीन कुमार को भी यह सम्मान दिया गया है. इन्हें यह सम्मान ‘हिन्दी भाषा और साहित्य’ के क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम में हिन्दी अकादमी, दिल्ली के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट तथा राष्ट्रीय कवि व शायर अनिल अग्रवंशी, महेंद्र अजनबी, राजेश चेतन, संदीप शजर, दीपक गुप्ता, प्रतीक गुप्ता एवं शुभी सक्सेना भी उपस्थित थे.

2018 में डॉ. सिंह को इनकी कहानी ‘संतोष’ के लिए हिंदी अकादमी, दिल्ली द्वारा श्रेष्ठ कहानीकार का सम्मान भी मिल चुका है.

Exit mobile version