युवाओं को कविता पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही बंगाल सरकार, कोलकाता में आज से कविता उत्सव

Kobita Utsab in Kolkata from Today. उत्सव के दौरान कोलकाता (Kolkata) और विभिन्न जिलों के 600 से ज्यादा कवि-कवयित्री शहर के सात आयोजन स्थलों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे. प्रख्यात चित्रकार जगन चौधरी (Jagan Choudhury) ‘कोबिता उत्सव’ (Kobita Utsav) का उद्घाटन करेंगे, जहां कविता पाठ के अलावा कविताओं पर चर्चाएं भी होंगी.

By Mithilesh Jha | March 5, 2020 12:06 PM
an image

कोलकाता : युवा पीढ़ी को बांग्ला कविताएं पढ़ने के लिए प्रेरित करने और शहर एवं जिलों के कवि-कवयित्रियों को मंच उपलब्ध कराने के मकसद से पश्चिम बंगाल सरकार गुरुवार (5 मार्च, 2020) से चार दिवसीय ‘कोबिता उत्सव’ (कविता उत्सव) का आयोजन करेगी.

सूचना एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्सव के दौरान कोलकाता और विभिन्न जिलों के 600 से ज्यादा कवि-कवयित्री शहर के सात आयोजन स्थलों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे. प्रख्यात चित्रकार जगन चौधरी ‘कोबिता उत्सव’ का उद्घाटन करेंगे, जहां कविता पाठ के अलावा कविताओं पर चर्चाएं भी होंगी.

प्रवक्ता ने बताया कि श्रीजातो बंद्योपाध्याय, बिनायक बंद्योपाध्याय, प्रणब कुमार मुखोपाध्याय और शुभ्रा बोस समेत सात प्रख्यात कवि-कवयित्रियों को उत्सव में सम्मानित किया जायेगा.

Exit mobile version