17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान समारोह में डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा-विरासत के संदेश को सहेजना महत्वपूर्ण

Ramchandra Nandwana Memorial Award : आयोजन में वर्ष 2022 के लिए सोपान जोशी की कृति 'जल थल मल', 2023 के लिए अवधेश प्रधान की 'सीता की खोज' और 2024 के लिए प्रताप गोपेंद्र की कृति 'चंद्रशेखर आज़ाद : मिथक बनाम यथार्थ' को सम्मानित किया गया.

Ramchandra Nandwana Memorial Award : ‘विरासत पर गर्व करना अच्छी बात है किंतु विरासत के संदेश को व्यापक बनाना और उसे सामाजिक -सांस्कृतिक चेतना से जोड़ना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. उक्त बातें सुपरिचित लेखक और निबंधकार डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने स्वतंत्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि संभावना संस्थान ने मेवाड़ के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी रामचन्द्र नन्दवाना की स्मृतियों को सहेजने का जैसा अनुष्ठान किया है वह सचुमच अनुकरणीय है. रामचन्द्र नन्दवाना स्मृति सम्मान समारोह में प्रो अवधेश प्रधान और प्रताप गोपेंद्र को सम्मानित करते हुए डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इन दोनों लेखकों ने हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नयी पीढ़ी के लिया पुनर्नवा किया है.

आयोजन में वर्ष 2022 के लिए सोपान जोशी की कृति ‘जल थल मल’, 2023 के लिए अवधेश प्रधान की ‘सीता की खोज’ और 2024 के लिए प्रताप गोपेंद्र की कृति ‘चंद्रशेखर आज़ाद : मिथक बनाम यथार्थ’ को सम्मानित किया गया. डॉ अग्रवाल, हिंद ज़िंक मजदूर संघ के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत, प्रो माधव हाड़ा और शहर के साहित्य प्रेमियों ने लेखकों को शॉल, प्रशस्ति पत्र और राशि भेंट कर अभिनन्दन किया. युवा शिक्षक डॉ माणिक ने सोपान जोशी, डॉ रेणु व्यास ने अवधेश प्रधान और महेंद्र खेरारू ने प्रताप गोपेंद्र के लिए प्रशस्ति वाचन किया.

सम्मान ग्रहण करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो अवधेश प्रधान ने अपनी कृति ‘सीता की खोज’ के संदर्भ में कहा कि राजनीति भूगोल की छोटी-छोटी सीमाओं में बांटकर प्रभुत्व का दम भर सकती है, लेकिन सीता ने जन-मन में सब सीमाओं के ऊपर प्रेम और करुणा का जो भाव सेतु बांध दिया है, उसे तोड़ना किसी राज्य और सेना के बूते में नहीं है. प्रो प्रधान ने कहा कि वाल्मीकि से तुलसीदास और लोककवियों तथा लोककाव्यों ने हजारों वर्षों तक लाखों लोगों के हृदय में सीता की भावमूर्तियां गढ़ी हैं. उन्होंने बताया कि वाल्मीकि. महाभारत, भास, कालिदास, भवभूति, तुलसीदास और लोकगीतों की सीता को खोजते हुए उन्होंने पाया कि भारतीय जनमानस में सीता की छवि अत्यंत उज्ज्वल और पावन है जो हमेशा मनुष्य जीवन को संवेदनशील और संघर्षशील बनाती रहेगी.

पुलिस सेवा के अधिकारी और लेखक प्रताप गोपेंद्र ने कहा कि चित्तौडगढ़ की वीर भूमि पर इस सम्मान को ग्रहण करना अविस्मरणीय अनुभव है. उन्होंने अपनी कृति के संबं में कहा कि अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की छवि में मिथक और यथार्थ इतने अधिक घुलमिल गए हैं कि उनकी वास्तविक छवि को प्राप्त करना अत्यंत दुष्कर है. उन्होंने पुस्तक की रचना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि अंग्रेजी शासन की पत्रावलियों और दस्तावेजों को खोजने और उनका सही विश्लेषण कर आजाद की वास्तविक पहचान करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण सफर रहा. इस कृति ने अनेक नवीन तथ्यों का उदघाटन किया है जिससे आजाद के संबंध में प्रचलित अनेक विरोधाभासों का संधान हो सकता है.

इससे पहले आयोजन में स्वागत भाषण करते हुए संभावना के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि वर्ष नन्दवाना के शताब्दी वर्ष 2019 से प्रारम्भ हुए इसे सम्मान में अब तक कुल छह विद्वान लेखकों की कृतियों को चुना गया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. संभावना के सदस्य डॉ गोपाल जाट को कालेज शिक्षाक में चयनित होने पर डॉ ए एल जैन एवं प्रो सुरेश चंद्र राजोरा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. विजन कालेज ऑफ मैनेजमेंट में हुए सम्मान समारोह में के एम भंडारी, डॉ सत्यनारायण व्यास, डॉ के एस कंग, डॉ भगवान साहू, मुन्नालाल डाकोत, डॉ गोविंदराम शर्मा, जी एन एस चौहान, श्रमिक नेता सत्येंद्र कुमार मोड़, राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार, अनिल जोशी, गुरविंदर सिंह, सुभाषचंद्र नन्दवाना, मनोज जोशी, जे पी भटनागर, नंदकिशोर निर्झर, कवि भरत व्यास, संतोष कुमार शर्मा, सीमा पारीक, घनश्याम सिंह चौहान, किरण सेठी ,विकास अग्रवाल, बाबूलाल कच्छावा सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन डॉ कनक जैन ने किया और अंत में नन्दवाना परिवार की तरफ से डॉ पल्लव ने आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें