हिंदी के लिए बद्री नारायण व संताली के लिए कजली सोरेन को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिये जाने की घोषणा
संताली भाषा के लेखक कजली सोरेन को उनके कविता संग्रह ‘साबरनका बालिरे सानन पंजय’ के लिए दिये जाने की घोषणा हुई है.
sahitya akademi award : साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 की आज घोषणा कर दी गयी है. इस बार हिंदी के लिए बद्री नारायण को साहित्य अकादमी पुरस्कार उनके कविता संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द के लिए दिये जाने की घोषणा हुई है. बद्री नारायण हिंदी साहित्य जगत के वरिष्ठ कवि हैं. बद्रीनारायण का जन्म बिहार के भोजपुर जिले में 1965 में हुआ है. उनके कई कविता संग्रह बहुत चर्चित रहे हैं. उन्हें भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
संताली भाषा के लेखक हैं कजली सोरेन
इस बार संताली भाषा के लेखक कजली सोरेन को उनके कविता संग्रह साबरनका बालिरे सानन पंजय के लिए दिये जाने की घोषणा हुई है. वहीं मैथिली भाषा के लिए अजित आजाद को ‘पेन ड्राइवमे धरती’ कविता संग्रह के लिए दिये जाने की घोषणा हुई है.
उर्दू के लिए अनीस अशफाक को मिलेगा पुरस्कार
अंग्रेजी भाषा के लिए अनुराधा राय को उनके उपन्यास ऑल दि लाइव्स वि नेवर लीव्स के लिए दिये जाने की घोषणा हुई है, जबकि उर्दू के लिए अनीस अशफाक को इस साल का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जायेगा. 23 भाषाओं के लिए दिये जा रहे साहित्य अकादमी पुरस्कार में सात कविता संग्रह, छह उपन्यास, दो कहानी संग्रह, दो साहित्य समालोचना, तीन नाटक और एक आत्मकथा शामिल हैं. पुरस्कार के संबंध में साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने जानकारी दी.
मैथिली के लिए अजित आजाद को पुरस्कार
मैथिली भाषा के लिए अजित आजाद को साहित्य अकादमी पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है. उनके कविता संग्रह ‘पेन ड्राइवमे धरती’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है. अजित आजाद का कविता संग्रह 265 पृष्ठों का है, जिसमें 185 कविताएं संकलित हैं.