14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के डीसी बोले- प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आपकी मेहनत को पहचानने का कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित करने का कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इससे आपको और आगे बढ़ना है. जीवन में सफलता हासिल करनी है.

लातेहार शहर के जुबली रोड बानपुर में होटल कार्निवल्स में शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त भोर सिंह यादव व विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम अपने आप में खास है. प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आपकी मेहनत को पहचानने का कार्यक्रम है.

हमने सरकारी स्कूल से ही की है पढ़ाई

उन्होंने कहा कि मैंने और एसपी साहब ने भी सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छे अध्यापक को खोज लिजिए. उनसे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के काल में अच्छे दोस्त बनायें, जिससे आपको कुछ सीखने को मिले. उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत जरूरी है.

Also Read: Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: सम्मानित छात्रों की फीस माफ करेगा साईनाथ यूनिवर्सिटी

प्रतिभा को सम्मानित करना सराहनीय कार्य

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित करने का कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इससे आपको और आगे बढ़ना है. जीवन में सफलता हासिल करनी है. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान लातेहार जिले में कई बच्चों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. सफलता के कई सोपान देखे हैं.

यूपीएससी, जेपीएससी में लातेहार के बच्चों ने लहराया है परचम

उन्होंने कहा कि यूपीएससी व जेपीएससी समेत कई क्षेत्रों में लातेहार के छात्रों ने परचम लहराया है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने प्रभात खबर के इस कार्य की काफी सराहना की. नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित किया जा रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Also Read: आपको नये भारत का निर्माण करना है, इतिहास गढ़ना है, प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में बोले अर्जुन मुंडा

प्रभात खबर को आयोजन के लिए साधुवाद

उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभावान छात्रों को और मेहनत करने की जरूरत है. नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रभात खबर का कार्यक्रम कई मायने में बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि छात्रों को उचित सम्मान मिलने से उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने प्रभात खबर को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए साधुवाद दिया.

डीसी-एसपी को किया गया सम्मानित

इसके पूर्व उपायुक्त श्री यादव, एसपी श्री अंजन समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रभाकर मिश्रा ने किया. इस दौरान सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद उपायुक्त व एसपी को स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश सिंह, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें