प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- संघर्ष से जीवन में आया बदलाव
देवघर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान आयोजित हुआ. इस मौके पर 1100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर मेधावी विद्यार्थी काफी खुश हुए. कहा कि सम्मान से जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. साथ ही संघर्ष की भी प्रेरणा मिलेगी.
Prabhat Khabar Pratibha Samman: देवघर के नंदन पहाड़ के समीप स्थित शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें यूपीएससी, जेपीएससी, सीए, गेट-2022, यूपीएससी इंफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में चयनित अभ्यर्थियों के अलावा सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं में सफल 1100 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे.
विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत : RDDE
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संताल परगना की आरडीडीइ रजनी कुमारी ने कहा कि आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात बच्चों ने मेहनत की. इसके लिए आप सभी लक्की हैं. बच्चों की इस जर्नी में सबसे अहम भूमिका अभिभावकों की रही. साथ ही बच्चों को गढ़ने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है. उन शिक्षकों के लिए सम्मान का अवसर है, जिनके विद्यार्थियों ने बेहतर किये और प्रभात खबर के इस मंच में आकर सम्मानित हो रहे हैं. बच्चे सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड से पढ़कर बेहतर कर रहे हैं, लेकिन सबका लक्ष्य एक ही है. बच्चों ने अभी पहली सीढ़ी चढ़ी है. आगे का सफर बाकी है. लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं. आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में किसी से अपेक्षा किये बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने. शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें. मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. सफलता उनके कदम चूमेगी.
अपने अंदर की प्रतिभा जगाएं और आगे बढ़ें : नगर आयुक्त
विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रभात खबर सम्मानित कर रहा है यह खुद में एक विशेष है. प्रतिभावान बच्चों को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है, पर जो बच्चे आज यहां जगह नहीं बना पाये हैं उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनौती कोई भी हो, प्रयास से उसे दूर किया जा सकता है. यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है. सफलता का रूप अलग-अलग होता है. अपने अंदर की प्रतिभा को जगाएं और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. ऐसे में हमेशा नया मुकाम मिलता रहेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि आज जानकर बहुत हर्ष हो रहा है कि ग्रामीण इलाकों के बच्चे अच्छा अंक लाकर अपनी पहचान बना रहे हैं. लगातार प्रयास से इस तरह की सफलता जरूर मिलती है. बच्चों का मेहनत, अभिभावकों का सहयोग व शिक्षकों के मार्गदर्शन को सराहने का अवसर है. जिन बच्चों ने यूपीएससी व जेपीएससी में सर्वोच्च स्थान लाये हैं, सीए की परीक्षा में बेहतर किये, उन सभी अभिभावकों को नमन है. गर्व की अनुभूति हो रही है कि देवभूमि में भी ऐसे होनहार पल-बढ़कर बेहतर परिणाम दे रहे हैं. कैसे बेहतर माहौल मिले, पढ़कर मुकाम हासिल करें.
Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठेऐसे आयोजन से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं : डॉ सरोज
देवघर के सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा वर्षों से प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता रहा है, यह सराहनीय है. प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नयी ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही आनेवाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है. इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में सबसे बूरा असर शिक्षा जगत पर पड़ा. पर, आज शिक्षण संस्थानों व अभिभावकों के प्रयास से परीक्षा परिणाम में देवघर जिला पूरे झारखंड में टॉपर बना है. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है, यह सम्मान विद्यार्थियों के जीवन की शुरुआत है, आगे कई मुकाम बाकी हैं. केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति बड़ा बदलाव है. इससे शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है और आगे भी नजर आयेगा. इस नीति ने विद्यार्थियों के लिए कई द्वार खोल दिये हैं. व्यवसायिक शिक्षा हासिल कर बच्चे आगे बढ़कर जीवन में सफलता अर्जित कर सकते हैं. बच्चों के लिए अंग्रेजी की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. क्षेत्रीय भाषा में भी पढ़ाई की सुविधा बहाल की गयी है. उन्होंने आगे कहा कि मोटिवेशन सुपर हाइवे इन लर्निंग है. हमेशा प्रेरित करने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. नयी शिक्षा नीति ने अब बच्चों को अवसर दिया. एक साथ अब दो डिग्री ले सकते हैं. यूजीसी में बदलाव आया है. सरकार की मदद से इग्नू 15 लाख उच्च शिक्षकों को प्रशिक्षण दिला रही है, जो नये कोर्स में नामांकन की परेशानी नहीं होगी.
सम्मानित छात्र-छात्राओं की राय
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों ने प्रभात खबर के इस प्रोत्साहन कार्यक्रम को जीवन में बदलाव और संघर्ष के लिए ताकत बताया. विद्यार्थियों ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रभात खबर का यह अवार्ड हमेशा सहायक बनेगा. 12वीं के सत्यम साह ने कहा कि प्रभात खबर ने सम्मान देकर छात्रों में उत्साह पैदा किया है. सम्मान प्राप्त कर एक नयी ऊर्जा मिली है. इस सम्मान से अभिभावकों ने भी गौरवान्वित महसूस किया है. आने वाले समय में इस ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना अगला लक्ष्य है, जिसे पूरा करेंगे. वहीं, 10वीं की छात्राएं राशि ने कहा कि आज का दिन सुंदर यादों के साथ जीवन में रहेगा. प्रभात खबर हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा आयोजन करता है. सम्मान प्राप्त होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी ऊर्जा आयेगी. इस ऊर्जा के साथ अागे करियर में इंजीनियरिंग की तैयारी करनी है व जिले का नाम रोशन करना है.
प्रभात खबर ने सुंदर प्लेटफॉर्म दिया
12वीं की मधु कुमारी ने प्रभात खबर ने सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को सुंदर प्लेटफॉर्म दिया है. इस सम्मान से छात्रों में एक नयी ऊर्जा के साथ-साथ दूसरे छात्रों को प्रेरणा भी मिलेगी. समारोह में शिरकत कर अभिभावक भी गौरवान्वित है. मैं अपने करियर में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं. वहीं, 12वीं की कोमल रंजन ने कहा कि कठिन परिश्रम के बाद अगर सफलता मिलने पर प्रभात खबर जैसे मंच पर सम्मन मिलना एक नयी ऊर्जा पैदा करती है. इस समारोह में सम्मान प्राप्त करना मेरी लिए बड़ी उपलब्धि है. आगे यूपीएससी की तैयारी करना लक्ष्य निर्धारित है.
Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : मेधावी विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- लक्ष्य हासिल करने में मिलेगी मददविद्यार्थियों में एक नयी ऊर्जा भरने का किया काम
12वीं की श्रेया राज ने कहा कि प्रभात खबर ने बेहतरीन आयोजन कर छात्रों में एक नयी ऊर्जा भरने का काम किया है. इस सम्मान से एक छात्र ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. प्रभात खबर ऐसे आयोजन कर अन्य बच्चों में प्रेरणा देने का काम करती है. आगे एसएससी की तैयारी करना है. वहीं, 12वीं की रंजना कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर ने समारोह का आयोजन कर छात्रों को बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है. इस सम्मान से छात्रों में एक नयी ऊर्जा के साथ-साथ दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिली है. समारोह में शामिल हुए हमारे अभिभावक भी गौरवान्वित है. एसएससी की तैयारी कर करियर बनाने का लक्ष्य है.
सम्मानित पाकर गौरवान्वित महसूस किया
10वीं की चांदनी कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर ने सम्मान समारोह कर सभी छात्रों को उत्साहित किया है. सम्मान प्राप्त कर जीवन में एक नयी ऊर्जा मिली है. इस सम्मान समारोह से छात्रों, अभिभावकों व शिक्षण संस्थओं को गौरवान्वित किया है. आगे इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है, जिसे पूरा करेंगे. 10वीं कर अन्नू प्रिया ने कहा कि सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. समारोह में सम्मान के साथ-साथ अतिथियों के स्पीच से छात्रों एक नयी ऊर्जा मिली है. छात्रों को हमेशा मेहनत करनी चाहिए. प्रयास करुंगी कि फिर से इस मंच पर सम्मान प्राप्त कर सके. आगे एसएससी की तैयारी करेंगे. वहीं, 10वीं के पंकज महथा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलने पर जब प्रभात खबर जैसे मंच पर सम्मान मिलता है तो खुशियां दोगुनी हो जाती है. सम्मान मिलने के बाद मेरे अभिभावकाें के साथ-साथ पूरे समाज व गांव में एक उत्साह है. यह उत्साह मुझे प्रेरणा देगी. हमारा एकमात्र लक्ष्य यूपीएससी है.
स्थानीय संपादक ने कार्यक्रम की शुरुआत की
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय संपादक कमल किशोर ने स्वागत भाषण से की. वहीं एसकेपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के मार्केटिंग प्रबंधक दिलीप कुमार अग्रवाल, ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल, गोल संस्था के सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद के अलावा प्रभात खबर के बिजनेस हेड देवाशीष ठाकुर, विज्ञापन प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, प्रसार प्रभारी विकास बलियासे, विनीत, नीरज, रोहन, नरेन, अजय, अमरनाथ, आशीष आदि मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News: रांची में CFO Meet का आयोजन, रंजीत अग्रवाल बोले- पूरे विश्व में भारतीय CA की डिमांडPosted By: Samir Ranjan.