14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी UP की ‘मोस्ट वांटेड’? जानें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की कहानी

Who Shaista Parveen: दिवंगत माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भला कौन नहीं जानता होगा. उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहीं शाइस्ता अब यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल हो गई हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा गया है.

Who Shaista Parveen: दिवंगत माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भला कौन नहीं जानता होगा. उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहीं शाइस्ता अब यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल हो गई हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा गया है. वहीं 15 अप्रैल की रात अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई. आइए जानते हैं कौन हैं शाइस्ता परवीन. अतीक अहमद से कब हुई शादी. कैसे बनी मोस्ट वांटेड.

कौन हैं शाइस्ता परवीन

शाइस्ता परवीन इलाहाबाद यानी प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं. शाइस्ता के पिता फारूख पुलिस विभाग में थे. जहां वह अपने पिता और परिवार के साथ पुलिस क्वॉर्टर में रहती थीं. शाइस्ता के परिवार में चार बहनें और दो भाई हैं. शाइस्ता सबसे बड़ी हैं. उनके दोनों भाई एक मदरसे में प्रिंसिपल हैं.

शाइस्ता परवीन की पढाई

शाइस्ता परवीन की पढ़ाई प्रयागराज में हुई. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से की. शाइस्ता ने प्रयागराज से ग्रेजुएशन किया है.

अतीक और शाइस्ता की शादी कब हुई थी

माफिया अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन की शादी 2 अगस्त साल 1996 (Atiq Shaista Marriage Date) में हुई थीं. अतीक और शाइस्ता के कुल पांच बच्चे हैं. इनमें से अब असद की मौत हो गई है. शाइस्ता और अतीक के बेटों के नाम अली , उमर अहमद, असद, अहजान और अबान है. अभी शाइस्ता 50 साल की हैं.

शाइस्ता पर दर्ज हैं इतने मुकदमें

इस समय शाइस्ता पर प्रयागराज में चार मामले दर्ज हैं. जिसमें तीन धोखाधड़ी के और एक हत्या का मामला है. जिसमें तीन मामले 2009 में प्रयागराज के कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे. शाइस्ता पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी) और 467 (मूल्यवान सुरक्षा या वसीयत की जालसाजी) के साथ 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और आर्म्स एक्ट की धारा 30 (लाइसेंस या नियम का उल्लंघन) के अलावा 471 (जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करना) मामले दर्ज हैं.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड का राजनीतिक कनेक्शन, शाइस्ता ने पार्टी कर बसपा नेताओं को लाखों रुपये दिये, होगी पूछताछ
शाइस्ता की राजनीतिक करियर

उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता की राजनीतिक करियर की शुरुआत 2021 में हुई. शाइस्ता, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुईं. जनवरी 2023 में शाइस्ता बसपा में शामिल हो गईं. लेकिन मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता के नाम के बाद से पार्टी से निकाल दिया. फिलहाल पुलिस शाइस्ता की तलाश में अलग-अलग छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें