15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज में घर के बाहर बैठे 4 लोगों को कार ने कुचला, हादसे में परिवार के चारों लोगों की मौत

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के लकड़मंडी चौराहे के पास हुआ है. मरने वालों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक कार ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया है. चारों लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह हादसा प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के लकड़मंडी चौराहे के पास हुआ है. मरने वालों में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. गुस्सए लोगों ने दो घंटे तक चक्का जाम कर विरोध किया. हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोटस्पार्ट कराकर आज परिजनों को सौंप दी है. यह हादसा शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त की है.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के लकड़मंडी चौराहे के पास रहने वाले राजन व उनकी पत्नी लल्लू और एक लड़का घर के बाहर अपनी दुकान के सामने चौकी पर बैठे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार चारों लोगों को रौंदते हुए नाले में पलट गयी. घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया. करीब दो घंटे चक चले हंगामें के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया.

Also Read: UP Crime News: संभल में 10 दिन से लापता बच्चे का जंगल में मिला कंकाल, परिजनों ने कपड़े से की पहचान
जौनपुर में दो बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत

वहीं दूसरा सड़क हादसा जौनपुर में हुआ है. जौनपुर के केराकत क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जौनपुर के बक्सा क्षेत्र निवासी शिवजीत (28) और सुजीत कुमार (26) आजमगढ़ में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच तीन बजे केराकत चौराहे पर जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहे एक ट्रक से बाइक टकरा गयी. इस घटना में शिवजीत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुजीत ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें